चुनाव रिजल्ट से पहले PM Modi को जीत की बधाई देकर ट्रोल हो रहे बॉलीवुड के खान
KRK Trolled: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही बॉलीवुड के इस खान ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दे दी है. जिसके बाद से वो ट्रोल हो रहे हैं.
![चुनाव रिजल्ट से पहले PM Modi को जीत की बधाई देकर ट्रोल हो रहे बॉलीवुड के खान KRK congratulates PM Modi for winning Lok sabha election result 2024 getting trolled चुनाव रिजल्ट से पहले PM Modi को जीत की बधाई देकर ट्रोल हो रहे बॉलीवुड के खान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/b286e1ff18dc7eca0eae1cf4369401681717399978203355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KRK Trolled: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाने वाले हैं. नतीजे घोषित होने से पहले ही कमाल आर खान ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दे दी है. बॉलीवुड के ये खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वो अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं और आज एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. ट्रोलिंग पर भी केआरके ने रिएक्ट किया है. उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
केआरके ने पीएम मोदी को दी बधाई
केआरके ने लिखा- 'पीएम नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी को लगातार तीसरी बार जीतने की बधाई. @PMOIndia के नेतृत्व में भारत शाइन करता रहेगा.' इतना ही नहीं केआरके ने बीजेपी की सीट्स को लेकर भी दावा किया है. उन्होंने लिखा-'बीजेपी 300-350 सीटें जीतेगी और कोई भी कुछ नहीं कर सकता है.'
Congratulations to PM @narendramodi Ji and @AmitShah Ji for wining continue 3rd time. India will keep shining under the leadership of @PMOIndia! @BJP4India #Election2024Result
— KRK (@kamaalrkhan) June 1, 2024
BJP will win 300-350 seats and nobody can do anything about it. https://t.co/T3tB3dewZL
— KRK (@kamaalrkhan) June 1, 2024
केआरके हुए ट्रोल
केआरके इन पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल रो रहे हैं. एक ने लिखा- भाई तुम राजनीति के बारे में क्यों इतना सोचते हो? फिल्म क्रिटिक हो तो फिल्मों के बारे में लिखो ना. एक ने लिखा- मूड स्विंग्स होते रहते हैं क्या भाई आप को? दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है आपको भी कोई मंत्रालय मिलने वाला है? एक यूजर ने लिखा- भाई.... तुम तो अभी तक विरोध करते थे इनका..... अब विचारों मे बदलाव कैसे आया....?
Since I tweeted that @BJP4India has already won the elections, too many people are abusing me. I can understand them coz they are getting hurt. But truth is only this that they have to face this difficult time after few days, when @narendramodi ji will become PM third time.
— KRK (@kamaalrkhan) June 1, 2024
ट्रोल्स को दिया जवाब
पीएम मोदी को बधाई देने के बाद केआरके को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा था. जिसके बाद उन्होंने ट्रोल्स को जवाब दिया. केआरके ने लिखा- जब से मैंने बीजेपी जीत चुकी है ट्वीट किया है तब से बहुत से लोग मुझे गाली दे रहे हैं. मैं उनकी बात समझ सकता हूं क्योंकि उन्हें ठेस पहुँच रही है. लेकिन सच तो यह है कि उन्हें कुछ दिनों बाद इस मुश्किल समय का सामना करना पड़ेगा, जब नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.
ये भी पढ़ें: शादी के बाद बदला पति, डिप्रेशन में रहती थी हीरामंडी की एक्ट्रेस, बताया कितने बुरे दिनों से गुजरी हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)