केआरके ने ‘धड़क’ को बताया मज़ाक, ईशान-जाह्नवी के अभिनय की जमकर की खिंचाई
मशहूर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुके अभिनेता और फिल्म प्रोड्यूर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने ‘धड़क’ की समीक्षा करते हुए कहा कि यह फिल्म मराठी फिल्म ‘सैराट’ के मुकाबले में 30 प्रीतशत भी नहीं है.
मुंबई: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की मच अवेटेड फिल्म ‘धड़क’ आज सिनेमाघरों मे रिलीज़ हो गई है. फिल्म के रिलीज़ होते ही अब इस बात की चर्चा भी शुरू हो गई है कि यह फिल्म सैराट के लेवल को छू पाई है या नहीं. फिल्म समीक्षकों ने इसे मिली जुली प्रतिक्रिकाया दी है. हालांकि बॉलीवुड फिल्मों की अपने खास अंदाज़ में समीक्षा करने वाले कमाल राशिद खान ने फिल्म की जमकर बुराई की है.
मशहूर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुके अभिनेता और फिल्म प्रोड्यूर केआरके ने ‘धड़क’ की समीक्षा करते हुए कहा कि यह फिल्म मराठी फिल्म ‘सैराट’ के मुकाबले में 30 प्रीतशत भी नहीं है.
बता दें कि 'धड़क' को एबीपी न्यूज ने 5 में से दो स्टार दिया है. फिल्म को देखकर आपको कई ऐसी फिल्में याद आ जाएंगी जिनमें स्टार किड्स को लॉन्च तो बड़े पैमाने पर किया जाता है लेकिन जब बात एक्टिंग की आती है तो ये स्टार किड्स दर्शकों की उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाते. ऐसा ही कुछ हुआ है जाह्नवी और ईशान की धड़क से साथ. एबीपी न्यूज़ ने लिखा है, ''अगर आपने 'सैराट' देखी हो तो उसके कुछ सीन तो ऐसे हैं कि आपकी धड़कनें रुक जाती हैं, सांसें थम जाती हैं लेकिन 'धड़क' आपका दिल नहीं 'धड़का' पाती. फिल्म की शुरुआत तो बिल्कुल 'सैराट' जैसी है. क्लाइमैक्स में थोड़ा बदलाव किया गया है जो शानदार है, लेकिन एकाध सीन से फिल्म अच्छी तो नहीं हो सकती ना. अगर आपको पास ज्यादा वक्त है तो 'सैराट' देख सकते हैं जिससे आपका मनोरंजन तो होगा ही साथ ही समाज को लेकर अंदर एक कौध भी होगी. लेकिन 'धड़क' आप अपने रिस्क पर देखिए.'' यहां पढ़ें पूरा रिव्यू
केआरके ने अपनी समीक्षा में ‘सैराट’ की तारीफों को पुल बांधते हुए कहा कि वो फिल्म बेहतरीन थी लेकिन ‘धड़क’ एक मज़ाक है. उन्होंने फिल्म ही नहीं, बल्कि इसमे काम करने वाले ईशान और जाह्नवी के अभिनय पर भी अपनी टिप्पणी की.
केआरके ने ‘सैराट’ के कलाकारों से ईशान-जाह्नवी को कंपेयर करते हुए कहा कि ‘धड़क’ के कलाकारों ने अच्छी एक्टिंग नहीं की. उन्होंने कहा कि ईशान-जाह्नवी ने रिंकु राजगुरु और आकाश थोसर के मुकाबले सिर्फ 10 प्रतीशत ही एक्टिंग की.
ये भी पढ़ें: VIDEO: जाह्नवी की छोटी बहन पर चढ़ा 'धड़क' का खुमार, 'झिंगाट' गाने पर किया जबरदस्त डांस
बता दें कि ‘धड़क’ का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है. ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ की रिमेक कही जा रही है. ऐसे में इस फिल्म की तुलना सैराट से हो रही है.
यहां देखें फिल्म का टाइटल सॉन्ग...