फिल्म एक्टर से क्रिटिक बने कमाल आर खान अब नए विवाद में पड़ गए हैं. सलमान खान से हुए विवाद के बीच सिंगर मीका सिंह ने उन्हें आरे हाथों लिया है. इससे पहले मीका सिंह ने कहा था कि वह केआरके पर एक गाना रिलीज करने जा रहे हैं. तभी से दोनों के बीच विवाद और बढ़ गया है. बुधवार को मीका सिंह ने अपने नए गाने का टीजर रिलीज किया. इस गाने का टाइटल #KRKKutta है. मीका सिंह ने लिखा, "हांजी, दोस्तों कैसा लगा?" इसपर केआरके ने उन्हें जवाब देते हुए कहा,"इतना भौंकता क्यों है? अगर औकात है सॉन्ग रिलीज करने की तो डर मत. बिंदास रिलीज कर! मैं चाहता हूं कि तू एक बार सॉन्ग रिलीज कर दे! फिर देख!"


इससे पहले गायक मीका सिंह बीते गुरुवार को केआरके के घर पहुंचे थे. मीका ने केआरके को अपना 'बेटा' बताया और कहा कि उनके बीच कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. इस वीडियो को फैंस क्लब के पेज पर शेयर किया गया था. मीका ने दावा किया कि केआरके ने उनके घर के बाहर से नेमप्लेट हटा दी है. केआरके को संबोधित करते हुए मीका ने कहा, 'देख भाई, मैं तेरे घर के बाहर खड़ा हूं. छाती चौड़ी कर के खड़ा हूं. तू जहां कहेगा, वहां मिल लेता हूं. तू सारी उमर मेरा बेटा ही रहेगा. मेरी तेरे से कोई लड़ाई नहीं है.'






मीका सिंह ने सलमान खान का किया सपोर्ट


हाल ही में सलमान खान ने अपने खिलाफ ऊल-जलूल टिप्पणियां करने के मद्देनजर केआरके पर मानहानि का मुकदमा कर दिया था, जिससे नाराज होकर केआरके ने सलमान पर अपने हमले और तेज कर दिए हैं. ऐसे में मीका सिंह ने सलमान के खिलाफ बयानबाजी करने वाले केआरके को आड़े हाथों लिया और उनके रवैये को बेहूदा बताया. उन्होंने कहा, "केआरके एक बेहद घटिया किस्म का इंसान है और वो पब्लिसिटी का भूखा इंसान है. वो चाहता है कि सलमान जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारे उसके बारे में कुछ न कुछ कहते रहें ताकि वो लाइमलाइट में बना रहे. वो ऐसे विवादित बयानों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में माहिर है."