Cruise Drugs Party: NCB पर KRK के सवाल, बोले- जनता के 20 लाख रुपए आर्यन को हैरेस करने पर खर्च दिए
केआरके का कहना है कि क्रूज पार्टी में जाने की टिकट 80 हजार से लेकर एक लाख तक की थी. ऐसे में एनसीबी के 22 अधिकारियों ने इस क्रूज में एंटर करने के लिए जनता के टैक्स का करीब 20 लाख रुपए खर्च कर दिया.
Cruise Drugs Party: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इस दिनों एनसीबी की हिरासत में हैं. ऐसे में क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने जोरों शोरों से वीडियो जारी कर आर्यन खान को सपोर्ट करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर कई सवाल खड़े किए हैं. केआरके का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में केआरके आर्यन खान के कस्टडी बढ़ाए जाने से लेकर एनसीबी द्वारा लिए गए एक्शन पर तमाम सवाल खड़े करते दिखाई दे रहे हैं. केआरके ने कहा है कि एनसीबी शाहरुख खान और उनके बेटे को टार्गेट बना रही है.
NCB ने टिकट पर खर्च की इतनी मोटी रकम
केआरके का कहना है कि इस क्रूज पार्टी में जाने की टिकट 80 हजार से लेकर एक लाख तक की थी. ऐसे में एनसीबी के 22 अधिकारियों ने इस क्रूज में एंटर करने के लिए जनता के टैक्स का करीब 20 लाख रुपए खर्च कर दिया.
इसके साथ ही केआरके का कहना है कि जब एनसीबी साफ कर चुकी है कि आर्यन खान के पास के ड्रग्स बरामद नहीं हुआ तो फिर आर्यन को किस जुर्म के लिए हिरासत में लिया गया है. केआके का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि इससे पहले केआके ने कहा कि इसके लिए आर्यन ने जरूर अपने पिता शाहरुख से पूछा होगा. शाहरुख खान इतने बड़े आदमी हैं. उन्होंने बेटे से कहा होगा कि ठीक है भाई जाओ पार्टी करो, घूमो फिरो, ऐश करो. मुझे इस बात की हैरानी है कि ऐसे समय पर भी ये पार्टी की जा रही थी, जब एनसीबी फुल एक्शन में है. एनसीबी ड्रग्स माफिया का खातमा करने पर तुली हुई है. अरमान कोहली जैसा एक्टर भी एक महीने से जेल में पड़ा हुआ है.
इसके बाद केआरके ने ये बताया कि कैसे समीर वानखेड़े की टीम के हाथ आर्यन खान के कॉलर तक पहुंचे. हालांकि, केआरके को लगता है कि आर्यन को आखिर में जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा और उदाहरण के तौर पर उन्होंने फरदीन खान का नाम लिया. केआरके ने कहा कि फरदीन खान भी गिरफ्तार हुआ था. कुछ दिन जेल में भी रहा था. जब फरदीन खान का मामला अदालत में गया तो वहां तक जाते जाते, ड्रग्स इतना कम रह गया था की ड्रग्स के आधार पर सजा देना बड़ा मुश्किल पड़ गया था. फरदीन खान ने अदालत से माफी मांगी और ये कहा कि भाई आगे ऐसे गलत काम नहीं करूंगा. फरदीन ने माफी मांग ली और केस खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें: