'गदर 2 की सफलता से तबाह हो गई जवान...' केआरके ने याद दिलाई शाहरुख खान-सनी देओल की 30 साल पुरानी दुश्मनी
KRK Tweet: केआरके ने ट्वीट करके सनी देओल की फिल्म गदर 2 की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान और सनी देओल की दुश्मनी याद दिला दी है.
KRK Tweet: सनी दओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है. तारा सिंह इस बार हथौड़ा लेकर आए हैं और उसी की चारो तरफ धूम है. लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर लौटे सनी देओल को ऑडियन्स का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और सनी देओल इस सफलता को खूब एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म क्रिटिक केआरके ने शाहरुख खान और सनी देओल की दुश्मनी याद दिला दी है. केआरके ने कहा है कि गदर 2 का असर जवान पर पड़ने वाला है.
शाहरुख खान और सनी देओल की दुश्मनी नई नहीं है. ये दुश्मनी फिल्म डर के समय से है. दरअसल सनी देओल ने फिल्म में हीरो और शाहरुख ने विलेन का किरदार निभाया था. डर के बाद शाहरुख खान की खूब तारीफ हुई थी जो सनी देओल को पसंद नहीं आई थी. इसके बाद से ही दोनों में दुश्मनी हो गई थी.
केआरके ने याद दिलाई दुश्मनी
केआरके ने ट्वीट किया- गदर 2 की सफलता है जवान को बुरी तरह से तबाह कर दिया है. 2 खराब गानों और गदर 2 की सुनामी ने जवान का सारा हाइप खत्म कर दिया है. शाहरुख खान और सनी देओल की 30 साल पुरानी दुश्मनी 21वीं सदी में एंटर कर गई है.
Super Success of #Gadar2 has damaged film #Jawan badly. All the hype of Jawan is destroyed by 2 bad songs of the film and tsunami of Gadar2! Means 30 years old rivalry of @iamsrk and @iamsunnydeol has entered in 21st century.
— KRK (@kamaalrkhan) August 14, 2023
बॉर्डर बनाने की दे दी सलाह
केआरके सनी देओल की गदर 2 से इतना इंप्रेस हो गए हैं कि उन्होंने बॉर्डर 2 तक बनाने की सलाह दे दी है. केआरके ने ट्वीट किया- सनी पाजी जी ये बॉर्डर 2 की शुरुआत करने का 100 प्रतिशत सही समय है. अगर आप लोगों के बपास स्टोरी नहीं है तो कोई बात नहीं. आप लोग बस एक्शन सीन्स और गाने शूट करना शुरू कर दो. कुछ समय बाद कुछ और सीन शूट करिएगा. इसके बाद भी फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट होगी.
Sunny Paa Ji @iamsunnydeol it’s 100% correct time to start #BORDER2! If you ppl don’t have story then also no problem at all. You ppl just start shooting action scenes and songs. Later shoot some other scenes. Still film will become a blockbuster!
— KRK (@kamaalrkhan) August 14, 2023
शाहरुख खान की जवान की बात करें तो ये 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे लोगों को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं फिल्म के दो गाने भी रिलीज हो गए हैं.