नई दिल्ली: सलमान खान की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. ऐसे में जबरदस्त प्रमोशन, सलमान कैटरीना का स्वैग, न्यू ईयर और क्रिस्मस का मौका और एडवांस बुकिंग को देखते हुए फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
लेकिन सोशल मीडिया पर कमाल राशिद खान ने फिल्म का ऐसा रीव्यू दिया है जिसे जानने के बाद सलमान और कैटरीना के फैंस को बेहद बुरा लगने वाला है. यूं तो केआके कई फिल्मों का रीव्यू सोशल मीडिया पर रिलीज होने से पहले देते हैं लेकिन सलमान की इस फिल्म की जो धज्जियां केआके ने अपने रीव्यू में उड़ाई हैं उसे जानने के बाद कमेंट्स में फैंस उन्हें काफी भला बुरा कह रहे हैं.
केआरके के दिए रीव्यू की बात करें तो उन्होंने ट्वीट में लिखा हैं, 'इंटरवेल से पहले का रीव्यू: ये एक नंबर की वाहियात फिल्म है जिसमें रॉ और आईएसआई मिलकर इराक में एक ऑप्रेशन को अंजाम देते है जिसके जरिए वो पाकिस्तान और भारत की नर्सो को छुड़ाते हैं. डायरेक्टर अली अब्बास जफर इस फिल्म के माध्यम से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को ठीक करने की कोशिश करना चाह रहे हैं वो भी 30% अंग्रेजी डायलॉग्स के साथ. पब्लिक इस फिल्म को किसी भी कीमत पर पसंद नहीं करने वाली.'
फिल्म को लेकर केआके के कड़वे बोल यहीं तक सीमीत नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'टाइगर जिंदा है इस दशक की सबसे खराब फिल्म है. बताया जा रहा था कि ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है लेकिन वाकई में ये एक कॉमेडी फिल्म है, जो आपको रोने पर मजबूर कर देगी. पूरी फिल्म में बेकार के एक्शन दिखाए गए हैं, ना एंटरटेनमेंट और ना ही इमोशन. इस फिल्म के मुकाबले में ट्यूब्लाइट काफी बेहतर थी.'
आपको बता दें कि केआके ने सलमान की फिल्म 'ट्यूब्लाइट' को बेहद खराब रीव्यूज दिए थे. 'टाइगर जिंदा है' को रीव्यू के साथ केआरके ने सिर्फ एक स्टार दिया है.
गौरतलब है कि आमिर खाम की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का रिलीज से पहले क्लाइमेक्स रिवील करने के चलते आमिर ने केआरके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी थी जिसके बाद उनका ट्विटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था.