TJMM Box Office: Whatt! 'तू झूठी मैं मक्कार' फ्लॉप, KRK के इन आंकड़ों में जानिए कितनी सच्चाई?
Tu Jhoothi Main Makkaar: सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है. लेकिन केआरके ने इस फिल्म को हैरान करने वाले आंकड़े शेयर किए हैं.
![TJMM Box Office: Whatt! 'तू झूठी मैं मक्कार' फ्लॉप, KRK के इन आंकड़ों में जानिए कितनी सच्चाई? krk said ranbir kapoor Tu Jhoothi Main Makkaar flop read here TJMM Box Office: Whatt! 'तू झूठी मैं मक्कार' फ्लॉप, KRK के इन आंकड़ों में जानिए कितनी सच्चाई?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/459aafe633f21733b8ee5e44d3f34cf81680338518639453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KRK On Tu Jhoothi Main Makkaar Collection: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' इस साल की दूसरी बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म बन चुकी है. मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान की सुपर सक्सेस फिल्म 'पठान' के बाद अगर किसी फिल्म ने इस साल शानदार कमाई की है तो वह सिर्फ 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) है. बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर कमाल राशिद खान यानी केआरके ने बड़ा खुलासा किया है. केआरके (KRK) ने इस फिल्म के कलेक्शन के गलत बताते हुए कमाई के लेटेस्ट आंकड़े शेयर किए हैं.
क्या 'तू झूठी मैं मक्कार' हुई फ्लॉप
अक्सर अपने ट्वीट और रीव्यू के जरिए बॉलीवुड फिल्म और कलाकारों पर निशाना साधने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने इस बार 'तू झूठी मैं मक्कार' को टारगेट किया है. जिसके चलते केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है. इस ट्वीट में केआरके ने 'तू झूठी मैं मक्कार' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. केआरके ने लिखा है कि- 'तू झूठी मैं मक्कार' का ऑल इंडिया नेट बिजनेस कुछ इस तरह है.'
पहला सप्ताह-77 करोड़
दूसरा वीक- 23 करोड़
तीसरा हफ्ता- 12 करोड़
टोटल- 112 करोड़
'यह सुपर फ्लॉप फिल्म है. निर्माता लव रंजन को लगभग 50 करोड़ का नुकसान हुआ है.' इस तरह से केआरके ने ये दावा किया है कि डायरेक्टर लव रंजन की 'तू झूठी मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है. लेकिन केआरके के इस दावे में कितनी सच्चाई है, आइए इसके बारे में जानते हैं.
All India net business of Film #TuJhoothiMaiMakkaar!
— KRK (@kamaalrkhan) April 1, 2023
Week1- ₹77Cr!
Week2- ₹23Cr!
Week3- ₹12Cr!
Total- ₹112Cr!
It’s a super flop. Producer Luv Ranjan will lose approx Rs.50Cr.
जानिए 'तू झूठी मैं मक्कार' की टोटल कमाई
दरअसल 'तू झूठी मैं मक्कार' के जिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों को केआरके (KRK) ने शेयर किया है वे एक दम गलत हैं. कोई मोई की रिपोर्ट के अनुसार सुपरस्टार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' ने रिलीज के 23 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ की कमाई कर ली है. इतना ही नहीं 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी 200 करोड़ के पार पहुंच गया है. जिसके चलते ये कहा जा सकता है कि डायरेक्टर लव रंजन को इस फिल्म से करोड़ो का मुनाफा हुआ है न की नुकसान.
यह भी पढ़ें- 'Salman का बेटा होता तो करण-अर्जुन बन जाती' जब आर्यन खान से टकराए भाईजान, कुछ ऐसा है फैंस का रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)