नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस साल दीवाली के मौके पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म 'गोलमाल अगेन’ से टकराने वाली है. इसके साथ ही इन दोनों ही फिल्मों के फ्लॉप हो हिट होने को लेकर बयानबाजी शुरू हो चुकी है. अक्सर ही विवादों में रहने वाले एक्टर और फिल्म समीक्षक कमाल आर खान (केआरके) ने कहा है कि बॉक्स ऑफिस की लड़ाई में सीक्रेट सुपरस्टार की जीत होगी और ये फिल्म गोलमाल अगेन के लिए नुकसानदेह साबित होगी.


केआरके ने ट्विटर पर लिखा है कि अजय देवगन को अपनी फिल्म को सीक्रेट सुपरस्टार के साथ रिलीज नहीं करना चाहिए और डेट आगे बढ़ा देनी चाहिए. 



केआरके ने सीक्रेट सुपरस्टार के ट्रेलर की भी तारीफ की है.





इससे पहले जब सीक्रेट सुपरस्टार का पोस्टर रिलीज हुआ था उस वक्त भी केआरके ने ट्विटर पर लिखा था- भाई आमिर खान आप अजय देवगन के साथ जुल्म क्यों कर रहे हैं? सीक्रेट सुपरस्टार लाकर गोलमाल अगेल को फ्लॉप करने का इंतजाम कर दिया.





अजय देवगन और केआऱके की लड़ाई है पुरानी

आपको बता दें कि अजय देवगन और केआरके के बीच लड़ाई पुरानी है जो पिछले साल शुरू हुई थी. पिछले साल दीवाली पर अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ रिलीज हुई थी और इस फिल्म के साथ करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी रिलीज हुई थी. केआरके ने उस समय करन जौहर के सपोर्ट में थे और 'शिवाय' की काफी आलोचना की थीं.  इसके बाद अजय देवगन ने एक ऑडियो पोस्ट किया था जिसमें केआरके ये कहते दिखे कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के सपोर्ट में ट्वीट करने के लिए करन जौहर ने उन्हें पैसे दिए थे. इसके बाद ये लड़ाई काफी दिनों तक चली थी. अब एक बार फिर केआरके अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म को लेकर ट्वीट करना शुरू कर दिया है. देखना होगा कि इस पर अजय देवगन का क्या रिएक्शन होता है.



बता दें कि रोहित शेट्टी की ये फिल्म गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म है. इसमें अजय देवगन के अलावा तब्बू, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर जैसे कलाकार हैं. अभी तक का रिकॉर्ड देखें तो गोलमाल सीरिज की हर फिल्म हिट हुई है. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं लेकिन अभी तक ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है.


वहीं, आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार का ट्रेलर रिलीज हो गया है और उसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस में आमिर खान के साथ दंगल गर्ल जायरा वसीम मुख्य भूमिका में हैं. 2 मिनट 45 सेकेंड का यह ट्रेलर 14 साल की इंसिया नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घुमती है जो सिंगर बनना चाहती है.