Kangana Ranaut ने Smriti Irani का करियर बर्बाद कर दिया, बॉलीवुड एक्टर ने कसा तंज
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो रहे हैं. रुझानों के मुताबिक कंगना रनौत जीत रही हैं वहीं स्मृति ईरानी हार रही हैं.
KRK Slams Smriti Irani: लोकसभा सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. लोकसभा चुनाव में कई सितारे चुनावी मैदान में उतरे थे. जिसमें कंगना रनौत से लेकर स्मृति ईरानी तक कई सेलेब्स शामिल थे. रुझानों से साफ हो गया है कि कौन सबसे आगे चल रहा है और किसे हार का सामना करना पड़ रहा है. कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ा था और रुझान के मुताबिक वो जीत रही हैं. कंगना की जीत और स्मृति ईरानी को कम वोट मिलने पर बॉलीवुड क्रिटिक केआरके ने तंज कसा है. कमाल आर खान चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं. उन्होंने नतीजे आने से पहले ही पीएम मोदी को जीत की बधाई दे दी थी तो अब कह दिया है कि कंगना ने स्मृति ईरानी का करियर बर्बाद कर दिया है. केआरके का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
केआरके आज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो नतीजों पर पल-पल के अपडेट देख रहे हैं और उसके साथ उन्हें शेयर भी कर रहे हैं. कंगना के जीतने से लेकर राहुल गांधी को बधाई भी दे रहे हैं.
कंगना ने बर्बाद किया करियर
केआरके ने अपने पोस्ट में लिखा- 'बधाई हो मैडम स्मृति ईरानी जी. आप कांग्रेस के एक आम कार्यकर्ता से हार गई हैं. जबकि कंगना रनौत जीत गई है. यानी आज कंगना ने आपका करियर बर्बाद कर दिया है. टाटा! बाय! बाय!' केआरके का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
Congratulations madam @smritiirani Ji. You have got defeated by a common worker of congress. While @KanganaTeam has won. Means today Kangana has destroyed your career. Tata! Bye! Bye!
— KRK (@kamaalrkhan) June 4, 2024
राहुल गांधी को बताया भारत का फ्यूचर
केआरके ने अगले पोस्ट में लिखा-'आज 140 करोड़ लोगों ने जोर से कहा है कि राहुल गांधी भारत का भविष्य हैं. राहुल अकेले ही पूरी बीजेपी पार्टी के खिलाफ खड़े हैं. राहुल भाई को बहुत-बहुत बधाई.'
Today 140cr people have said loudly that @RahulGandhi is the future of India. Rahul is alone standing against full BJP party. Huge congratulations to Rahul Bhai.
— KRK (@kamaalrkhan) June 4, 2024
ये पहली बार नहीं है जब केआरके ने किसी मुद्दे पर अपनी राय रखी हो. वो अपने पोस्ट से अक्सर लोगों पर निशाना साधते रहते हैं. जिसकी वजह से कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाते हैं.