KRK On Brahmastra Team: एक्टर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ केआरके का विवादों से गहरा नाता है. वह आए दिन अपने अजीबोंगरीब स्टेटमेंट या फिर एक्टर्स-प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स पर निशाना साधते नजर आते हैं. सलमान खान से भिड़ना हो या फिर तापसी पन्नू पर आरोप लगाना हो, केआरके अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. अब अभिनेता ने ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को लेकर फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar), निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji), एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को ट्रोल किया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले केआरके ने ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है और फिल्म की टीम को कंफ्यूज बताया है. अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा है, “ब्रह्मास्त्र के मेकर्स कंफ्यूज हैं. सभी अलग-अलग बातें कर रहे हैं. डायरेक्टर (अयान मुखर्जी) कह रहे हैं कि, ये सुपरहीरो फिल्म हैं. करण कह रहे हैं कि, ये बाहुबली की तरह है. रणबीर कह रहे हैं कि, ये सुपरहीरो फिल्म नहीं है. लोल! ओह भाई पहले आप सब एक साथ बैठकर डिसाइड कर लो कहना क्या है.”
जब केआरके ने फिल्म मेकिंग पर किया था कटाक्ष
हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब केआरके ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर्स को ट्रोल किया हो. इससे पहले, मूवी को बनने में लगे लंबे समय पर केआरके ने टीम पर कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था, “करण जौहर और उनकी टीम पिछले 8 वर्षों से ब्रह्मास्त्र बना रही है. मुगल-ए-आजम को बनने में 10 साल से ज्यादा काम समय लगा था, क्योंकि उस समय तकनीकी की सुविधा नहीं थी. यदि कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म "तोल-मोल" द्वारा बनाई जा सकती है. तब #ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी और अगर ब्रह्मास्त्र, आमिर खान स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की तरह फ्लॉप होती है, तो ये मान लीजिएगा कि, जरूरी नहीं कि जिस फिल्म में ज्यादा समय लगेगा, वह हिट ही होगी.”
फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे लीजेंड सेलिब्रिटीज दिखाई देंगे. ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें
777 Charlie: रक्षित शेट्टी की इस फिल्म को दर्शकों ने बताया 'ए मस्टवॉच', कहानी ने जीत लिया दिल
Entertainment News Live: शादी के बंधन में बंधे नयनतारा और विग्नेश, खूबसूरत वेडिंग फोटोज़ वायरल