अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ 'चेहरे' में नजर आएंगी क्रिस्टल डिसूजा
क्रिस्टल डिसूजा टीवी के बाद अब पड़े पर्दे पर अपनी खूबसूरत अदाएं और धांसू एक्टिंग दिखाएंगी. वह अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म चेहरे से डेब्यू करने जा रही है.
![अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ 'चेहरे' में नजर आएंगी क्रिस्टल डिसूजा krystle dsouza bollywood debut with Emraan Hashmi And Amitabh Bachchan Replace kriti kharbanda अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ 'चेहरे' में नजर आएंगी क्रिस्टल डिसूजा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/04132201/Krystle-Dsouza-Debut-Bollywood.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा छोटे पर्दे के बाद अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने जा रही हैं. जी हां, वह बॉलीवुड डायरेक्टर रुमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे' से डेब्यू करेंगी. आपको बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. खुद क्रिस्टल डिसूजा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है. वह पहली फिल्म में इंडस्ट्री के सबसे बेस्ट स्टार्स के साथ काम करने जा रही हैं.
क्रिस्टल डिसूजा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर किया है. इस फोटो में उनके साथ इमरान हाशमी और फिल्म टीम के लोग हैं. क्रिस्टल ने इंस्टाग्राम पर लिखा,"फर्स्ट हमेशा स्पेशल होता है. मैं आनंद पंडित की अगली फिल्म 'चेहरे' के साथ जुड़कर काफी खुशी महसूस कर रही हूं. इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम स्क्रीन शेयर करने से ज्यादा बड़ा मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकता है. 'चेहरे' 24 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी."
क्रिस्टल डिसूजा छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'एक नयी पहचान' और 'ब्रह्मराक्षस' सहित कई सीरियल्स में काम किया है. उन्होंने कृति खरबंदा को रिप्लेस करते हुए इस फिल्म में जगह बनाई है. दरअसल, कृति खरबंदा के पास उस वक्त 'हाउसफुल' और 'पागलपंती' जैसी फिल्में थी. कृति खरबंदा के बाद प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने भी सोशल मीडिया के जरिए कंफर्म किया कि क्रिस्टल डिसूजा ने आपसी सहमति के साथ इस फिल्म को छोड़ा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)