Honey Trap Controversy In Pakistan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने पाकिस्तान के एक्स मिलिट्री ऑफिसर आदिल राजा को लताड़ लगाई है. दरअसल, आदिल राजा 'सोल्जर स्पीक्स' के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसके लगभग 3 लाख सब्सक्राइबर हैं. उन्होंने हाल ही में अपने चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि कुछ पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस और मॉडल्स पॉलिटिशियंस को फंसाने के लिए जनरल रिटायर्ड बाजवा और पूर्व आईएसआई के हेड फैज हमीद के साथ काम कर रहे थे.
पाकिस्तानी एक्स मिलिट्री ऑफिसर ने किया ये खुलासा
आदिल राजा ने एक्ट्रेसेस के पूरे नाम का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन उनके नाम के लेटर्स बता दिए, जिसमें MH, MK, KK, SA शामिल हैं. इसके बाद यूजर्स माहिरा खान, महविश हयात, माहिरा खान, कुब्रा खान और सजल अली को ट्रोल करने लगे. इस मामले में सजल अली, आदिल राजा को ट्वीट के माध्यम से करारा जबाब दे चुकी हैं, लेकिन कुब्रा खान और महविश हयात ने आदिल राजा के आरोप पर रिएक्शन दिया है.
कुब्रा खान ने लगाई जमकर फटकार
कुब्रा खान ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'शुरुआत में मैं चुप रही, क्योंकि एक नकली वीडियो मेरे अस्तित्व पर हावी नहीं हो सकता है, लेकिन अब बस बहुत हुआ. आपको लगता है कि रैंडम लोग मुझ पर बैठे-बिठाए उंगली उठाएंगे और मैं चुप बैठूंगी, तो ये आपकी सोच है. इसलिए मिस्टर आदिल राजा लोगों पर आरोप लगाने से पहले आपके पास कुछ सबूत होना चाहिए'.
सार्वजनिक से रूप से मांगे माफी
कुब्रा ने आगे लिखा, 'आपके पास सबूत के साथ आने के लिए कुल तीन दिन हैं, जिसके बारे में आप दावा कर रहे हैं. यदि नहीं, तो या तो आप अपने बयान को वापस ले और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो मैं फिर आप पर मानहानि का मुकदमा करूंगी और चिंता मत करो, मैं आपके लिए लकी हूं. मैं सिर्फ यहां से नहीं हूं बल्कि ब्रिटेन से भी हूं. इसलिए मैं वहां भी आ जाऊंगी, क्योंकि मैं सच पे हूं, मैं हक पे हूं और मैं किसी के बाप से नई डरती'.
आदिल राजा पर भड़कीं महविश हयात
कुब्रा के बाद महविश हयात ने भी आदिल राजा के आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सस्ती शोहरत हासिल करने के लिए कुछ लोग इंसानियत के दायरे से भी गिर जाते हैं. उम्मीद है कि आप अपनी दो मिनट के शोहरत को एंजॉय कर रहे हैं. मैं एक एक्ट्रेस हूं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि मेरा नाम कीचड़ में घसीटा जा सकता है. जिनके बारे में आपको कुछ भी नहीं पता है उन पर ऐसे आधारहीन आरोप लगाने पर आपको शर्म आनी चाहिए और उन लोगों को भी शर्म आनी चाहिए, जो ऐसी बकवास बातों पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं'.
इससे पहले आदिल राजा के आरोप पर सजल अली ने अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये बहुत दुख की बात है कि हमारा देश नैतिक रूप से दूषित और बदसूरत होता जा रहा है. चरित्र हनन मानवता और पाप का सबसे बुरा रूप है'.
यह भी पढ़ें- मनीषा कोइराला के साथ इंडस्ट्री में हुआ भेदभाव, इस मुद्दे पर एक्ट्रेस को दिखाया गया नीचा