जब Salman Khan के सामने रोने लगे थे करण जौहर, गिड़गिड़ाकर की दबंग खान से ये रिक्वेस्ट
Salman Khan News: सलमान खान और करण जौहर ने फिल्म कुछ कुछ होता है में साथ काम किया था. करण ने अब इस फिल्म से जुड़े एक किस्से के बारे में बताया है.
![जब Salman Khan के सामने रोने लगे थे करण जौहर, गिड़गिड़ाकर की दबंग खान से ये रिक्वेस्ट kuch kuch hota hai song Saajan ji Ghar Aaye salman khan torn jeans karan johar जब Salman Khan के सामने रोने लगे थे करण जौहर, गिड़गिड़ाकर की दबंग खान से ये रिक्वेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/21/62b54a28d3873d6757e1860493d46fcc1695286858615587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan News: फिल्ममेकर करण जौहर और सलमान खान ने फिल्म कुछ कुछ होता है में साथ काम किया था. इस फिल्म में सलमान ने कैमियो किया था. उनकी गेस्ट अपीरियंस को भी फैंस ने काफी पसंद किया था. फिल्म में सलमान पर गाना साजन जी घर आए भी फिल्माया गया था. अब करण जौहर ने इस गाने से जुड़ा किस्सा शेयर किया है.
जब सलमान के सामने रोने लगे करण जौहर
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, करण ने कहा, 'हम लोग सॉन्ग साजन जी घर आए शूट कर रहे थे और सलमान फटी हुई जीन्स और ब्लैक टीशर्ट पहन कर आए. हमने उनके लिए सूट तैयार किया था. मैं सलमान से बहुत डरता था और अभी भी डरता हूं.'
'उस मोमेंट में सलमान ने कहा तुम्हें पता है कि किसी भी दूल्हे ने फटी हुई जीन्स नहीं पहनी होगी. इसे ट्रेंड बनाते हैं. मैंने इसके लिए मना किया और फिर फूट फूट कर रोने लगा. मैं सलमान के सामने सूट पहनने के लिए गिड़गिड़ाने लगा और कहने लगा कि ये मेरी पहली फिल्म है. वो फिर तुरंत सूट पहनने के लिए तैयार हो गया और उन्होंने मुझे रोने के लिए मना किया.'
करण जौहर को मिली सक्सेस
वर्क फ्रंट की बात करें तो करण की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सक्सेसफुल रही. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. वहीं शबाना आदमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी अहम भूमिकाओं में थे.
वहीं सलमान खान को फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था. इस फिल्म में क्रिटिक्स की तरफ से बहुत अच्छे रिव्यूज नहीं मिले लेकिन फैंस ने प्यार किया. अब सलमान को टाइगर 3 में देखा जाएगा. फिल्म में कैटरीना कैफ फीमेल लीड में दिखेंगी.
ये भी पढ़ें- बचपन में Vicky Kaushal ने खा ली थी कील, फिर मां से पड़े थे थप्पड़, सुनाया मजेदार किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)