Kulbhushan Kharbanda Unknown Facts: कभी वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए तो कभी विलेन बन गए. उन्होंने जिस किरदार को निभाया, उसमें जान फूंक दी. बात हो रही है कुलभूषण खरबंदा की, जिनका जन्म 21 अक्टूबर 1944 के दिन पंजाब में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में शुमार रहे कुलभूषण खरबंदा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


कॉलेज टाइम से करने लगे थे एक्टिंग


कुलभूषण खरबंदा की स्कूलिंग पंजाब में ही हुई और बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई पूरी की. कॉलेज में पढ़ते-पढ़ते ही वह अभिनय की दुनिया से जुड़ गए थे और अक्सर नाटकों में हिस्सा लेते रहते थे. वहीं, पढ़ाई पूरी करने के बाद कुलभूषण खरबंदा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 'अभियान' नाम से थिएटर शुरू किया और फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने काफी समय तक थिएटर किया. 


सिनेमा की दुनिया में फूंका था जादू का शंख


लंबे अरसे तक थिएटर करने के बाद कुलभूषण खरबंदा ने बॉलीवुड में कदम रखने का फैसला किया. उन्होंने साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म 'जादू का शंख' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. इसके बाद वह श्याम बेनेगल की फिल्म 'निशांत' में नजर आए. उन्होंने 'भूमिका', 'अर्थ', 'कलयुग', 'मैं जिंदा हूं' और 'नसीब' समेत फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से हर किसी को मुरीद बना लिया. 


शाकाल बन दहलाया दुनिया का दिल


कुलभूषण खरबंदा ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने फिल्म 'शान' में विलेन शाकाल का किरदार निभाया. साल 1980 के दौरान रिलीज हुई इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ नजर आए थे. इसके अलावा चर्चित और हिट वेब सीरीज मिर्जापुर में सत्यानंद त्रिपाठी उर्फ बाऊजी का किरदार निभाकर भी वह काफी ज्यादा चर्चा में रहे.


महाराजा की बीवी को बनाया था हमसफर


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुलभूषण खरबंदा ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी. उन्होंने राजस्थान के प्रतापगढ़ के महाराजा राम सिंह की बेटी माहेश्वरी को अपना हमसफर बनाया था. कुलभूषण खरबंदा से शादी करने से पहले भी माहेश्वरी सात फेरों के बंधन में बंध चुकी थीं. उन्होंने कोटा के महाराजा से पहली शादी की थी.


Zeenat Aman ने इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग पर किया रिएक्ट, बोलीं- 'मैं चुप नहीं रह सकती'