Kumar Gaurav Birthday: बॉलीवुड में कई एक्टर ऐसे हुए हैं जो अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे उन्हीं एक्टर में कुमार गौरव का नाम भी शामिल है. कुमार गौरव दिग्गज एक्टर राजेंद्र कुमार के बेटे हैं. पहली ही फिल्म से सफलता का स्वाद चखने वाले कुमार 11 जुलाई को 68 साल के हो जाएंगें.
कुमार गौरव का जन्म 11 जुलाई 1967 को उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ में हुआ था. पिता के मशहूर एक्टर होने के चलते कुमार का झुकाव भी एक्टर बनने की तरफ था. उन्होंने बॉलीवुड में काम किया. बॉलीवुड में कुमार की शुरुआत साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'लव स्टोरी' से हुई थी.
पहली फिल्म से रातोंरात बन गए थे स्टार
डायरेक्टर राहुल रवैल की इस फिल्म से कुमार रातोंरात स्टार बन गए थे. इसके बाद उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आए. लेकिन वे कभी अपनी डेब्यू फिल्म जैसा जादू नहीं चला सके. उन्होंने ऑल राउंडर्स, डायवोर्स, गूंज, जरुरत, सियासत, गैंग, कांटे एक से भले दो, नाम, दिल तुझको दिया, आज, तेरी कसम, स्टार, लवर्स, रोमांस और हम हैं लाजवाब जैसी फिल्मों में काम किया था. लेकिन उनकी करीब सभी फिल्मे फ्लॉप रही थी.
चढ़ा स्टारडम का घमंड, बर्बादी की कगार पर पहुंचे
पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने वाले कुमार गौरव सक्सेस के नशे में चूर थे. जब स्टारडम का घमंड उनके सिर पर सवार था तब उन्होंने नई एक्ट्रेसेस संग काम करने से इंकार कर दिया था. उन्हें मंदाकिनी के अपोजिट फिल्म 'शिरीन फरहाद' ऑफर हुई थी. लेकिन नई एक्ट्रेस होने के कारण इस ऑफर को स्टोर ने रिजेक्ट कर दिया था.
चाहे मंदाकिनी के साथ फिल्म करने से गौरव ने मना कर दिया हो लेकिन मंदाकिनी भी अपनी डेब्यू फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से स्टार बन गई थीं. तो दूसरी ओर कुमार गौरव का फिल्मी करियर ठीक नहीं चल रहा था. समय बढ़ता गया और एक्टर को साइड रोल तक करने पड़े. जल्द ही बॉलीवुड ने उन्हें दरकिनार कर दिया. आखिरी बार कुमार साल 2009 की फिल्म 'आलू चाट' में नजर आए थे.
पिता ने गौरव के लिए गिरवी रखा घर
फिल्में फ्लॉप होने के चलते कुमार स्ट्रेस में थे. उन्हें पता था कि उनके पिता काफी अमीर हैं तब कुमार ने पिता से अपने लिए फिल्म बनाने के लिए कहा. लेकिन राजेंद्र मना करते रहे. लेकिन बेटे की जिद पर उन्होंने उनके लिए पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ फिल्म 'लवर्स' बनाई. लेकिन इस फिल्म पर काफी खर्चा हुआ. ऐसे में राजेंद्र कुमार को अपना बंगला भी गिरवी रखना पड़ा.
संजय दत्त की बहन नम्रता से की शादी
कुमार गौरव ने सफलता का स्वाद चखने के बाद सुपरस्टार संजय दत्त की बहन नम्रता से शादी की थी. पहले उनका नाम अपनी डेब्यू फिल्म की एक्ट्रेस विजयता पंडित से भी जुड़ा था. लेकिन उनकी शादी साल 1984 में नम्रता दत्त से हुई थी. नम्रता और कुमार दो बेटियों साची कुमार और सिया कुमार के माता-पिता हैं.
अब क्या कर रहे हैं कुमार गौरव?
कुमार को फिल्मी दुनिया छोड़े लंबा अरसा हो चुका है. अब वे गुमनामी का जीवन जी रहे हैं. एक दिग्गज एक्टर के बेटे होने और खुद पहली ही फिल्म से चमकने वाले कुमार अब ट्रैवल बिजनेस करते हैं. इसके अलावा संजय दत्त के जीजा कंसट्रक्शन का बिजनेस भी संभाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: WWE से लेकर हॉलीवुड तक में चला जॉन सीना का जादू, कई लग्जरी कारों और करोड़ों के मालिक हैं रेसलर