Kumar Gaurav Life facts: बॉलीवुड में स्टारकिड्स को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है. कई स्टार्स किड्स आज इंडस्ट्री में सफलता के मुकाम पर हैं. वहीं, कई स्टार किड्स ऐसे हैं जो बीतते समय के साथ फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार किड के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पिता को अपने दौर का जुबली स्टार कहा जाता था. हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) के बेटे कुमार गौरव (Kumar Gaurav) की जिनकी पहली ही फिल्म सुपरडुपर हिट थी. सबने मान लिया था कि कुमार भी अपने पिता की ही तरह एक बड़े स्टार बनेंगे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था. 


असल में कुमार गौरव ने फिल्म ‘लव स्टोरी’ (Love Story) से साल 1981 में फिल्मों में डेब्यू किया था. इस फिल्म में कुमार गौरव के अपोजिट एक्ट्रेस विजेयता पंडित (Vijeyta Pandit) नज़र आई थीं. विजेता की भी यह डेब्यू फिल्म थी. आपको बता दें कि यह फिल्म सुपर हिट थी लेकिन इसके बाद आई कुमार गौरव की कुछ अन्य फ़िल्में जैसे - नाम, रोमांस, लवर्स, ऑल राउंडर, जन्म आदि कुछ ख़ास नहीं चल सकीं थीं.




इस बीच कुमार गौरव को भी फ़िल्में धीरे-धीरे मिलना बंद हो गई थीं हालांकि, इससे निराश होने की जगह कुमार गौरव ने अपने लिए एक नया रास्ता चुना और खुद के बिज़नेस पर फोकस किया. कुमार गौरव ने फ़िल्में छोड़ मालदीव में अपना कंस्ट्रक्शन बिजनेस शुरू किया और आज वे काफी सक्सेसफुल हैं.




उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है कि बॉलीवुड में उन्हें मनचाही सफलता नहीं मिली क्योंकि वो अपने बिजनेस से बेहद खुश हैं. कुमार गौरव की शादी संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बहन नम्रता दत्त (Namrata Dutt) से हुई है और इनकी दो बेटियां साची और सिया हैं.


इस फिल्म की शूटिंग के दौरान Mahima Chaudhry के साथ हुआ था भयानक हादसा, चेहरे में घुस गए थे कांच के 67 टुकड़े!


बॉलीवुड को अचानक अलविदा कह गईं थीं Ayesha Jhulka, इस फिल्म से मिली थी पॉपुलैरिटी