डेब्यू फिल्म रही सुपरहिट, कई फ्लॉप मूवीज के बाद छोड़ी एक्टिंग, फिर सुपरस्टार की बहन से शादी करके ऐसी जिंदगी जी रहे हैं ये स्टारकिड
Star Kid Quit Acting: एक स्टारकिड ऐसे थे जिनकी डेब्यू फिल्म ही सुपरहिट रही लेकिन बाद में उन्होंने इस इंडस्ट्री को ही अलविदा कह दिया.
Star Kid Quit Acting: कई सुपरस्टार्स का सपना होता है कि उनका बच्चा भी उन्हीं की तरह इंडस्ट्री में नाम कमाए. स्टारकिड्स को अपनी फिल्म में लॉन्च करने का ट्रेडिशन नया नहीं है. अपने पेरेंट्स के अच्छे नाम की वजह से मेकर्स उनके बच्चों को लॉन्च करते आए हैं. आज हम आपको ऐसे स्टारकिड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट हुई थी और रातोंरात वो सुपरस्टार बन गया था. मगर पहली फिल्म की सक्सेस के बाद उसे इंडस्ट्री में सर्वाइव करना मुश्किल हो गया था. हम जिस स्टारकिड की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं कुमार गौरव हैं, सुपरस्टार राजेंद्र कुमार के बेटे.
कुमार गौरव ने विजयता पंडित के साथ अपना डेब्यू किया था. उनकी फिल्म लव स्टोरी हिट साबित हुई थी और इससे गौरव स्टार बन गए थे. गौरव की पर्सनालिटी अपने पिता राजेंद्र कुमार से बहुत अच्छी थी लेकिन उनकी तरह बड़े पर्दे पर फेम नहीं कमा सके.
छोड़ दी इंडस्ट्री
गौरव ने कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद एक्टिंग को छोड़ने का फैसला कर लिया था. वो अब एक ट्रैवल मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं जिसका नाम आइलैंड हॉलीडे है. कुमार गौरव आइलैंड ग्रुप के चेयरमैन है. गौरव आखिरी बार फिल्म माई डैडी स्ट्रॉन्गेस्ट में नजर आए थे.
सजंय दत्त की बहन से की शादी
बहुत कम लोगों को पता होगा कि गौरव ने सुनील दत्त और नरगिस की बेटी नम्रता दत्त से शादी की है. दोनों ने दो सालों तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था. नम्रता दत्त संजय दत्त की बहन हैं. नम्रता और गौरव की दो बेटियां हैं और दोनों की शादि भी हो चुकी है.
View this post on Instagram
सुनील दत्त ने लिया था वादा
आपको बता दें कि आईएमडीबी ट्रिविया के अनुसार, कुमार गौरव के ससुर सुनील दत्त कभी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां फ़िल्म इंडस्ट्री में आएं. जब कुमार गौरव की बेटियां पैदा हुईं, तो सुनील दत्त ने गौरव से यही वादा लिया कि उनकी बेटियां साची और सिया एक्टिंग की दुनिया में कभी नहीं आएंगी. सुनील दत्त परिवार की महिलाओं के एक्ट्रेस के रूप में काम करने के खिलाफ थे. कुमार गौरव ने भी अपना प्रॉमिस तोड़ा नहीं और उनकी दोनों बेटियां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हैं.
ये भी पढ़ें: भुवन बाम, कैरी मिनाटी या ध्रुव राठी, कौन हैं भारत का नंबर 1 यूट्यूबर? जानें यहां किसकी पॉपुलैरिटी है ज्यादा