इस एक्टर ने की राज कपूर की बेटी संग सगाई, दूसरी एक्ट्रेस को किए शादी के वादे, और फिर किसी तीसरी महिला संग चलाया अफेयर
Vijayta Pandit News: विजयता पंडित ने कुमार गौरव संग रहे रिलेशनशिप को लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने बताया कि कुमार गौरव ने उनसे शादी करने का प्रॉमिस किया था.
![इस एक्टर ने की राज कपूर की बेटी संग सगाई, दूसरी एक्ट्रेस को किए शादी के वादे, और फिर किसी तीसरी महिला संग चलाया अफेयर Kumar Gaurav promised to marry Vijayta Pandit despite engagement to Raj Kapoor daughter इस एक्टर ने की राज कपूर की बेटी संग सगाई, दूसरी एक्ट्रेस को किए शादी के वादे, और फिर किसी तीसरी महिला संग चलाया अफेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/1961f78b6a6ec3de40b25263380cf7321726724916588587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vijayta Pandit News: एक्ट्रेस विजयता पंडित ने कुमार गौरव संग अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की. विजयता ने कई खुलासे किए और बताया कि कुमार गौरव ने कसम खाई थी कि वो सिर्फ मुझसे शादी करेंगे. फिर पता नहीं क्या हुआ उन्होंने राज कपूर की बेटी से सगाई तोड़ दी और नम्रता दत्त संग शादी कर ली.
'पहली बार छूने वाले लड़के थे कुमार गौरव'
लहरें रेट्रो से बातचीत में विजयता ने कहा कि कुमार गौरव पहले लड़के थे जिन्होंने उन्हें छुआ था. विजयता ने कहा- 'बंटी (कुमार गौरव) पहले लड़के थे, जिसे मैंने लव स्टोरी के शूट के दौरान गले लगाया था. आप कोई भी लव स्टोरी देख लीजिए चाहे वो बॉबी की ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया की या फिर बेताब की सनी देओल और अमृता सिंह की, रॉकी की संजय दत्त और टीना मुनीम की, ये सभी एक्टर्स रियल लाइफ में प्यार में पड़ गए. ऐसी फिल्मों में डूब जाना चाहिए, रोमांस को फील करना चाहिए. ये पहली बार था जब किसी लड़के ने मुझे टच किया था. इसीलिए हम दोनों को प्यार हो गया था. बंटी मुझसे बहुत प्यार करता था. वो मुझे फॉलो करते थे, मेरा हाथ पकड़ते थे और डांस करते थे. वो चार्मिंग बॉय थे.'
राजेंद्र कुमार थे रिश्ते के खिलाफ
आगे उन्होंने कहा कि कुमार गौरव के पिता हमारे रिश्ते के खिलाफ थे. विजयता ने बताया, 'कुमार गौरव के पापा और फिल्म प्रोड्यूसर राजेंद्र कुमार हमारे रिश्ते को लेकर बहुत गुस्सा थे. वो शराब पीते और बंटी से कहते कि वो उनके राजकुमार हैं और उसे राजकुमारी से शादी करनी चाहिए. वो कहते थे कि वो कुमार गौरव के लिए ऐसी लड़की ढूंढेंगे जो रेपुटेड फैमिली से आती हो. जब मैं ये सब सुनती थी तो डर जाती थी. लेकिन बंटी इसका जवाब देते थे और कहते थे कि वो मुझसे प्यार करते हैं. वो साथ में शराब पीते थे और बहस करते थे. मैं इस सिचुएशन से दूर जाने की कोशिश करती थी.'
जब कुमार गौरव ने की रीमा संग सगाई
आगे उन्होंने कहा- 'राजेंद्र कुमार ने देखा कि उनका बेटा मेरे प्यार में पागल है तो उन्होंने और राज कपूर ने कुमार गौरव और रीमा की सगाई करवाने का प्लान किया. यहां तक कि मैंने भी सेरेमनी अटेंड की थी. मैंने वो बड़ी सी डायमंड रिंग देखी जो रीमा ने उसे पहनाई थी. मैंने कुमार गौरव को कहा था कि ये बहुत सुंदर है. तो वो गुस्सा हो गया था और कहा था- अगर तुम्हें ये पसंद नहीं तो मैं इसे फेंक दूंगा. ये सोचकर कि वो पागल हो रहा है मैं वहां से भाग गई.'
'सगाई के बाद भी बंटी मेरे घर आते और मैं कभी उनके घर कभी नहीं गई. मेरे पेरेंट्स डरे हुए थे और नाराज थे. उन्होंने कहा कि वो राजेंद्र कुमार से बात करेंगे कि उनका बेटा हमारे घर न आए क्योंकि उसकी सगाई हो गई है और जल्द ही किसी से शादी होने वाली है. सगाई के बाद भी बंटी ने मेरी मां से कहा कि वो सिर्फ मुझसे शादी करेगा. फिर पता नहीं क्या हुआ. मुझे पता चला कि उसका नम्रता दत्त के साथ अफेयर है. उसने रीमा के साथ सगाई तोड़ दी और मेरी इसमें कोई इंवॉल्वमेंट नहीं थी.'
ये भी पढ़ें- क्या जल्द शादी करने वाली हैं Kangana Ranaut? 'इमरजेंसी' एक्ट्रेस ने बता दिया अपना वेडिंग प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)