Kumar Gaurav Was Engaged To Reema Kapoor: कुमार गौरव को फिल्म 'लव स्टोरी' से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. हालांकि इसके बाद वो फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. राजेंद्र कुमार का बेटा होने की वजह से लोगों को कुमार गौरव से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन अपने पिता की तरह एक्टर सफल नहीं हुए. कुमार गौरव रील लाइफ में भले ही कुछ कमाल न दिखा पाए हों, पर रियल लाइफ में उनकी 'लव स्टोरी' किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही. बता दें, कुमार गौरव ने संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से शादी की है, लेकिन एक समय में वे कपूर खानदान के दामाद बनते-बनते रह गए थे.


राज कपूर की बेटी से हुई थी सगाई 
जी हां, बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि कुमार गौरव की शादी पहले राज कपूर की बेटी रीमा कपूर से होने वाली थी. दरअसल, राजेंद्र कुमार और राज कपूर में बहुत अच्छी दोस्ती थी. जब कुमार गौरव की पहली फिल्म हिट हुई तो राज कपूर ने इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का सोचा. वहीं, कुमार गौरव और रीमा कपूर भी इस रिश्ते के लिए मान गए थे, जिसके बाद दोनों की सगाई कर दी गई. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया. रिश्ते के टूटने का कारण विजयता पंडित को बताया जाता है. विजयता पंडित लव स्टोरी फिल्म में कुमार गौरव की हीरोइन थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो कुमार गौरव विजयता को पसंद करते थे, लेकिन उनके पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था.


नम्रता दत्त से की शादी
उन दिनों कुमार गौरव और विजयता पंडित हर फंक्शन में साथ नजर आते थे. दोनों के अफेयर की खबरें इस कदर उड़ीं कि रीमा और कुमार की सगाई टूट गई. इस बात का असर राजेंद्र कुमार और राज कपूर की दोस्ती पर नहीं पड़ा. इसके बाद कुमार गौरव का नाम संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से जुड़ा. नम्रता को कुमार गौरव बहुत पसंद थे. दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. वहीं, कुमार और संजय दत्त भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे. आखिरकार साल 1984 में दोनों ने इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल लिया. 


ये भी पढ़ें: 


'ऊंचाई' के अलावा अमिताभ बच्चन की इन धमाकेदार फिल्मों का भी ओटीटी पर ले सकते हैं मज़ा, जानें कहां देख सकते हैं