Kumar Sanu On Remixing Songs: कुमार सानू पिछले 35 सालों से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और अपनी आवाज के जादू से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. 90s के रोमांटिक गानों के जरिए कुमार सानब ने फैंस के दिल में एक खास जगह बनाई है. इनमें से एक अक्षय कुमार की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' का गाना 'चुरा के दिल मेरा' भी है. इस गाने का साल 2021 में फिल्म 'हंगामा 2' के लिए रीमिक्स किया गय जिसपर सिंगर भड़कते नजर आए हैं.


फिल्म 'हंगामा 2' के लिए चुरा के दिल मेरा को दोबारा बेनी दयाल और अनमोल मलिक ने गाया जिसे सानू ने गोबर बता दिया. पिंकविला से बात करते हुए कुमार सानू ने कहा, मेकर्स और डायरेक्टर्स सोचते हैं कि वे बहुत इंटेलिजेंट हैं. उन्होंने रीमिक्स के लिए चुरा के दिल मेरा को चुना और फिर उसको गोबर कर दिया. अब वो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कितना गंदा है, सोचो.


रीमिक्स के लिए जी ऑरिजिनल सिंगर्स को चुनने की सलाह
कुमार सानू ने मेकर्स और डायरेक्टर्स के बारे में बात करते हुए आगे कहा, इनकी कैपेबिलीटी इतनी ही है. वे इसे सिर्फ खराब कर सकते हैं. वे इसे कभी भी बेहतर नहीं बना सकते. इसके बाद कुमार सानू ने सुझाव दिया कि अगर फिल्म मेकर्स को पहले से ही फेमस गाने का रीमिक्स बनाना है, तो उन्हें इसे गाने के लिए ऑरिजिनल सिंगर्स को ही चुनना चाहिए.


'आपके सिर में गोबर है, इसलिए...'
कुमार सानू ने कहा, 'आप म्यूजिक मैनेजमेंट बदल सकते हैं, लेकिन इसे अलका याग्निक, सोनू निगम, मुझसे या उदित नारायण से गवाएं, जो गा सकते हैं. इसका असर 100 गुना ज्यादा होगा क्योंकि हमारे फैंस भी इसे सुनेंगे. हमारे लाखों फैंस हमारी आवाज़ दोबारा सुनकर खुश होंगे. लेकिन आपके सिर में गोबर है, इसलिए आप ऐसा नहीं करेंगे.'


अनु मलिक को बताया खड़ूस
इसी इंटरव्यू में कुमार सानू ने सिंगर अनु मलिक के साथ अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर किया. कुमार सानू ने कहा कि वे खड़ूस टाइप के हैं. वे कभी किसी का हौसला नहीं बढ़ाते बल्कि हमेशा डीमोटीवेट करते हैं. सानू ने कहा- 'वह कहते थे कि क्या हो गया तेरे गले में आज, मजा नहीं आया. मैं डर जाता था और उससे कहता था, 'चलो एक बार और कोशिश करते हैं,' और वह कहते थे, 'तुम्हें जो करना है करो. फिर गाना खत्म होने के बाद वह कहते थे कि छी-छी क्या गाया है.'


ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal या Katrina Kaif कौन है ज्यादा आलसी? एक्टर ने खुद किया रिवील, वाइफ को लेकर कहा- 'वो किसी मॉनस्टर की तरह...'