कुमार सानू इस वजह से नहीं गा रहे बॉलीवुड गाने, बोले- 'इंडस्ट्री समझ जाए तो अच्छा है, वरना उनका दुर्भाग्य है'
Kumar Sanu On Bollywood: कुमार सानू ने खुलासा किया है कि वे किस वजह से बॉलीवुड के नए गाने नहीं गा रहे हैं. उनका कहना है कि इंडस्ट्री में लोग उन्हें इज्जत तो खूब देते हैं लेकिन काम नहीं दे रहे.
![कुमार सानू इस वजह से नहीं गा रहे बॉलीवुड गाने, बोले- 'इंडस्ट्री समझ जाए तो अच्छा है, वरना उनका दुर्भाग्य है' kumar sanu revealed makers not giving him bollywood songs to sing said Agar industry samajh jaayein to achha hai कुमार सानू इस वजह से नहीं गा रहे बॉलीवुड गाने, बोले- 'इंडस्ट्री समझ जाए तो अच्छा है, वरना उनका दुर्भाग्य है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/5528b38019eb87b457906fdafebbe4dc1723044481676646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kumar Sanu On Not Singing For Bollywood: बॉलीवुड के इतिहास में एक दौर रहा है जब उदित नारायण अलका याग्निक और कुमार सानू के आवाज की तूती बोली जाती थी. लेकिन अब इन सिंगरों के नए गाने सुनने को नहीं मिलते. हां उनके पुराने गानों के रिमिक्स वर्जन जरूर रिलीज हो रहे हैं. हाल ही में कुमार सानू ने खुलासा किया है कि आखिर क्या वजह है कि वे बॉलीवुड के नए गाने नहीं गा रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कुमार सानू के कहा- 'मेरा सफर अभी तक बहुत अच्छा रहा है, इंडस्ट्री में हर कोई मेरी इज्जत करता है. पर सबसे बड़ी बात है कि लोग इज्जत तो देते हैं, प्यार देते हैं , हमारा गाना भी सुनते हैं. लेकिन मुझे नहीं पता कि वे हिंदी फिल्मों में और गानों के लिए मेरी आवाज का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं.'
'अगर हम गा सकते हैं, तो हमसे क्यों नहीं गवाते?'
सिंगर ने आगे कहा- 'ये सवाल मन में होता है, जब मैं उनके सामने हूं तो वे इतना प्यार दिखा रहे हैं. मुझे नहीं पता कि यह असली है या नहीं. चाहे कुछ भी हो, वे इज्जत जरूर देते हैं. अगर हम गा सकते हैं, तो हमसे क्यों नहीं गवाते? इनके मन में क्यों नहीं आता? मैं शो कर रहा हूं, मेरे फैंस हैं. मैं जहां भी जाता हूं देखता हूं कि शो बिक रहे हैं. जनता की मांग है.'
लाइव शो का एक सेट ला रहे कुमार सानू
कुमार सानू आगे बताते हैं कि वे इस साल अक्टूबर और नवंबर में लाइव शो का एक और सेट भी लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा- 'अगर इंडस्ट्री वाले समझ जाएं तो अच्छी बात है, नहीं तो उनका दुर्भाग्य है.' बता दें कि कुमार सानू ने आखिरी बार 2015 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'दम लगा के हईशा' के गाने 'दर्द करारा' में अपनी आवाज दी थी. इसके बाद साल 2018 में 'सिम्बा' के रीक्रिएशन 'आंख मारे' में भी उनकी आवाज सुनने को मिली थी.
ये भी पढ़ें: बिकिनी में फ्लॉन्ट किया फिगर, वेस्टर्न में बिखेरी अदाएं...अपने स्टाइलिश अंदाज से कहर ढाती हैं साउथ की ये हसीना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)