Kumar Vishwas Slams Kareena-Saif: जाने-माने कवि कुमार विश्वास अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में कवि ने बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को लेकर विवादित कमेंट किया था. इसे लेकर वे सुर्खियों में आ गए थे. अब कुमार विश्वास ने करीना कपूर और सैफ अली खान पर निशाना साधा है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कपल को बेटे का नाम तैमूर रखने पर तंज करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुमार विश्वास एक इवेंट में बोलते दिखाई दे रहे हैं. उनका ये वीडियो एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट किया है और लिखा है- 'क्या कुमार विश्वास की ये टिप्पणी अब सैफ अली खान और करीना कपूर के लिए है?' वीडियो में कवि कहते हैं- 'मुझे पता है कि लोग यहां कमेंट रिकॉर्ड करने के लिए बैठे है. लेकिन मैं कह दूं कि माया नगरी में बैठने वालों को ये समझना होगा कि देश क्या चाहता है.'
'तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम...'
कुमार विश्वास कहते हैं- 'अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो हम बनाएंगे और हिरोइन हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे, ये चलेगा नहीं. इतने नाम पड़े हैं यार, कुछ भी रख लेते तुम. रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, यूनुस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते. तुम्हें एक ही नाम मिला.'
'वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए'
कुमार विश्वास यहीं नहीं रुकते हैं, वे आगे कहते हैं- जिस बद्तमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया, वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए. और अब अगर इसे हीरो बनाओगे, तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये याद रखना. ये भारत जागा हुआ है, नया भारत है.
ये भी पढ़ें: 'टॉर्चर हो गया था...', कपिल शर्मा का शो छोड़ने को लेकर उपासना सिंह ने पहली बार तोड़ी चुप्पी