देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर चल रही है. इस बीच बीते कुछ दिनों में अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर समेत कई सेलेब्स कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि, अब महाराष्ट्र और देश के कई राज्यों में शूटिंग को रोक दिया गया है, लेकिन सेलेब्स को कोरोना संक्रमण हो जा रहा है. अब एक्टर कुमुद मिश्रा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.
'रॉकस्टार', 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी', 'आर्टिकल 15' और कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखा चुके कुमुद मिश्रा मध्यप्रदेश में रीवा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. वह कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.
मां से हुआ संक्रमण
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कुमुद मिश्रा से अपने वायरस के संपर्क में उस वक्त आए जब वह कोरोना पॉजिटिव अपनी मां को देखने गए थे. कुमुद अब पहले से ठीक हैं और ऑक्सीजन के साथ सपोर्ट पर हैं. डॉक्टर्स भी उनके हेल्थ पर नजर बनाए हुए हैं.
श्रवण राठौड़ का निधन
कुछ दिनों पहले, लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण कुमार राठौड़ कोरोना वायरस संक्रमित हुए थे और बीते गुरुवार शाम उनका निधन हो गया. गंभीर रूप से बीमार होने के बाद कुछ दिनों पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें दिल समेत कई गंभीर बीमारियां पहले से ही थी.
कई सेलेब्स ने जताया दुख
श्रवण राठौड़ ने अपनी बेहतरीन क्रिएटिव से बॉलीवुड के लिए 90 के दशक में धांसू म्यूजिक दिया था. उनके निधन पर प्रीतम, सलीम मर्चेंट, श्रेया घोषाल और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने शोक व्यक्त कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
भाई के मर्डर के आरोप में गिरफ्तार हुई ये एक्ट्रेस, हुबली के अलग-अलग हिस्सों में फेंके बॉडी पार्ट
सैफ-करीना की शादी को लेकर एक्साइटेड नहीं थीं मां शर्मिला टैगोर, अब सामने आई वजह