नई दिल्ली: अभिनेता कुणाल कपूर की क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म केटो ने बाढ़ प्रभावित केरल में पुनर्वास कार्यो के लिए 1.2 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई है. उनका कहना है कि लोगों ने इस कार्य के लिए आगे आकर जबरदस्त सहयोग किया है.
केरल सदी की सबसे भयावह बाढ़ का सामना कर रहा है. इसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई व हजारों लोग बेघर व विस्थापित हो गए. कुणाल ने बयान में कहा, "सेना द्वारा किए जा रहे असाधारण काम के अलावा ऐसे कई संगठन और गैर सरकारी संगठन हैं जो लोगों को बचाने और पुनर्वास के लिए अथक रूप से काम कर रहे हैं. हम इन संगठनों को अपना पूरा समर्थन देना चाहते हैं, जिससे कि वे प्रभावी रूप से अपने कार्य को कर सके."
केरल बाढ़: मदद के लिए आगे आए सुशांत सिंह राजपूत, डोनेट किए 1 करोड़ रुपए
उन्होंने कहा, "यह बहुत सराहनीय है कि बहुत सारे लोग इस कार्य के लिए योगदान और समर्थन करने के लिए आगे आए हैं. हमने 1.2 करोड़ रुपये जुटाए हैं, लेकिन काम अभी सिर्फ शुरू हुआ है. वहां भोजन, चिकित्सा और बुनियादी सामानों की आपूर्ति के लिए तत्काल आवश्यकता है. लोगों से मेरी अपील जितना संभव हो सके योगदान दें."
सुशांत सिंह ने दान किए थे 1 करोड़
केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक फैन के कहने पर 1 करोड़ रुपए दान किए हैं. सुशांत ने बैंक ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट पर ‘जो तुम चाहते थे वह पूरा हुआ दोस्त, तुमने मुझे इस लायक बनाया है, इसलिए अपने आप पर गर्व करना, तुमने वही किया जिसकी जरूरत थी, ढेर सारा प्यार’.
केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए कुणाल कपूर ने जुटाए 1.2 करोड़ रुपए, फैंस से भी की मदद करने के लिए अपील
आईएएनएस
Updated at:
22 Aug 2018 05:26 PM (IST)
अभिनेता कुणाल कपूर की क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म केटो ने बाढ़ प्रभावित केरल में पुनर्वास कार्यो के लिए 1.2 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई है. उनका कहना है कि लोगों ने इस कार्य के लिए आगे आकर जबरदस्त सहयोग किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -