Kunal Kapoor Birthday: पायलट बनने का सपना देखते थे कुणाल कपूर, किस्मत ने जोड़ दिया एक्टिंग से कनेक्शन
Kunal Kapoor: वह काबिल हैं और अपनी काबिलियत से किसी का भी दिल जीतने का हुनर रखते हैं. बात हो रही है कुणाल कपूर की, जिनका आज बर्थडे है.
![Kunal Kapoor Birthday: पायलट बनने का सपना देखते थे कुणाल कपूर, किस्मत ने जोड़ दिया एक्टिंग से कनेक्शन Kunal Kapoor Birthday Special Bollywood Actor career films web series lifestyle family unknown facts Kunal Kapoor Birthday: पायलट बनने का सपना देखते थे कुणाल कपूर, किस्मत ने जोड़ दिया एक्टिंग से कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/92920adec29b7241d9ff5b517148e30e1697598155928656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kunal Kapoor Unknown Facts: 18 अक्टूबर 1977 के दिन मुंबई में जन्मे कुणाल कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके पिता किशोर कपूर बिजनेसमैन थे, जबकि मां सिंगर थीं. ऐसे में कुणाल का वास्ता बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया से रहा, जिसके चलते वह कम उम्र से ही एक्टर बनने का सपना देखने लगे थे. बर्थडे स्पेशल में हम आपको कुणाल की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
नसीरुद्दीन शाह से रहा नाता
एक्टिंग के शौक के चलते कुणाल कपूर ने एक्टिंग स्कूल में भी दाखिला लिया था. इसके अलावा वह नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटले से भी शामिल हुए और अभिनय की बारीकियां सीखीं. करियर की बात करें तो कुणाल कपूर ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बॉलीवुड में पहला कदम रखा था. उन्होंने मनोज बाजपेई और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म अक्स में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.
एक्टिंग की दुनिया में यूं शुरू हुआ सफर
कुणाल कपूर ने अपने एक्टिंग करियर का सफर साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मीनाक्षी: ए टेल ऑफ थ्री सिटीज से शुरू किया था. मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह तब्बू के साथ नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने आमिर खान स्टारर फिल्म रंग दे बसंती में काम किया और घर-घर में अपनी पहचान बना ली. कुणाल कपूर अब तक लागा चुनरी में दाग, आजा नचले, डॉन 2, वेलकम टू सज्जनपुर, हैट्रिक, डियर जिंदगी और बचना ए- हसीनो समेत तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं.
ओटीटी की दुनिया में भी दिखाया दम
कुणाल कपूर ओटीटी की दुनिया में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं. उन्होंने साल 2021 के दौरान वेब सीरीज एम्पायर से ओटीटी डेब्यू किया था. अपने अभिनय से कुणाल से फैंस का दिल जीत लिया था. इसके बाद वह वेब सीरीज अनकही कहानियां में भी नजर आए. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुणाल प्रोफेशनल पायलट हैं और वह इस क्षेत्र में ही अपना दमखम दिखाना चाहते थे, लेकिन उनका रुझान एक्टिंग की तरफ हो गया.
उधार पर कपड़े और लोन पर ज्वैलरी लेती हैं Zeenat Aman, खुद किया खुलासा, बोलीं- बैंक बैलेंस खर्च...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)