एक्सप्लोरर
Advertisement
तनुश्री मामले को लेकर बोले कुणाल कपूर, सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ खड़े होने का ये सही है समय
एक्टर कुणाल कपूर ने नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता मामले को लेकर किसी एक पक्ष न लेते हुए इस मामले में सच्चाई सामने आने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यही समय है जब बॉलीवुड यौन शोषण के खिलाफ एकजुट होकर सामने आना चाहिए और आवाज बुलंद करनी चाहिए.
नई दिल्ली: अभिनेता कुणाल कपूर का मानना है कि यह सही समय है कि फिल्म उद्योग यौन उत्पीड़न के खिलाफ खड़ा हो. सोमवार को आदर्श नवरात्रि उत्सव-2018 की घोषणा के दौरान मीडिया से बातचीत में कुणाल ने बॉलीवुड के हैशटैगमीटू अभियान पर प्रतिक्रिया दी और उन हस्तियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए जिन्होंने पूर्व मिस इंडिया व अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का साथ दिया,
कुणाल ने कहा, "हमारे फिल्म उद्योग द्वारा जो यौन शोषण यहां हो रहा है, उसके खिलाफ खड़े होने का यह सही समय है, इस मुद्दे से निपटने के लिए न सिर्फ महिलाओं के लिए बल्कि पुरुषों के लिए भी ज्यादा नियम-कायदे बनाया जाना चाहिए क्योंकि मुझे नहीं लगता कि यह जेंडर के बारे में है,"
IN DEPTH: तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले में अब तक क्या हुआ, एक क्लिक में जानें पूरा मामला
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह मुख्य रूप से रसूख व प्रभाव का मामला है और इस का इस्तेमाल किसी भी महिला या पुरुष द्वारा किसी के भी खिलाफ किया जा सकता है,"
बता दें कि तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर फिल्म के सेट पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि नाना ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी और इसका विरोध करने पर फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने उनकी ये शिकायत नहीं सुनी थी. इसे लेकर तनुश्री दत्ता को बॉलीवुड से काफी समर्थन भी मिला है वहीं कुछ लोग इसमें नाना पाटेकर का भी साथ देते नजर आ रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion