Kunal Kemmu On Kalyug: 'कलयुग' नहीं बल्कि ये था फिल्म का असली टाइटल, कुणाल खेमू बोले- 'सोचने लगा कि अब घर पर कैसे बताऊंगा'
Kunal Kemmu On Kalyug: कुणाल खेमू ने बताया कि उनकी पहली फिल्म का नाम पहले कलयुग नहीं बल्कि ब्लू फिल्म था. वह शर्म के मारे अपने घर पर नहीं बता पा रहे थे.
![Kunal Kemmu On Kalyug: 'कलयुग' नहीं बल्कि ये था फिल्म का असली टाइटल, कुणाल खेमू बोले- 'सोचने लगा कि अब घर पर कैसे बताऊंगा' Kunal Kemmu reveals Kalyug was not real title of his film says thought how do I bring this up at home Kunal Kemmu On Kalyug: 'कलयुग' नहीं बल्कि ये था फिल्म का असली टाइटल, कुणाल खेमू बोले- 'सोचने लगा कि अब घर पर कैसे बताऊंगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/41560d2ae565f3f0fb7d96c824d83cea1684058364820612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kunal Kemmu On Kalyug: बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) की पहली फिल्म बतौर हीरो कलयुग (Kalyug) साल 2005 में रिलीज हुई थी. हालांकि इससे पहले वह हम हैं राही प्यार के और जख्म जैसी फिल्मों चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुके थे. अब इस फिल्म के टाइटल को लेकर कुणाल खेमू ने ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर आर भी शॉक्ड रह जाएंगे.
फिल्म साइन करने के बाद असमंजस में पड़ गए थे कुणाल
कुणाल खेमू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कलयुग फिल्म का टाइटल पहले ब्लू फिल्म था और प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने उन्हें साइन करने के काफी समय तक फिल्म का टाइटल नहीं बताया था लेकिन जब कुणाल को पता चला कि फिल्म का नाम कुछ ऐसा है तो वह सोच में पड़ गए कि अब वह अपने घर में कैसे बताएंगे कि उनकी फिल्म का नाम क्या है?
'कलयुग' का ये था असली टाइटल
Cyrus Broacha के पॉडकास्ट शो में कुणाल खेमू ने बताया, 'कलयुग फिल्म मेरे लिए नहीं लिखी गई थी. फिल्म का नाम पहले ब्लू फिल्म था और ये भट्ट साहब के बेटे के लिए लिखी गई थी. बात ये है कि जब भट्ट साहब ने मुझे फिल्म के बारे में बताया तो उन्होंने टाइटल का खुलासा नहीं किया. उन्होंने मुझे स्टोरी सुनाई और मैंने कहा कि ये तो शानदार है और मैं ये फिल्म करूंगा. अभी मुझे टाइटल की कोई जानकारी नहीं है और मैंने फिल्म साइन कर दी. वे मेरा एक फोटोशूट करना चाहते थे. मैं कहा कि ठीक है, तभी मैंने वहां पर सुना-तो ये ब्लू फिल्म नीचे लिखना है?
मां ने सबको बता दिया मुझे फिल्म मिल गई है
कुणाल खेमू ने आगे बताया कि फिल्म नाम ब्लू फिल्म सुनने के बाद वह असमंजस में पड़ गए कि अब वह अपने घर में ये बात कैसे बताएंगे. एक्टर ने कहा, 'हम सब्जी लेने जाते थे. मेरे दोनों हाथों में भिंडी और गाजर से भरी दो थैलियां थीं. मां आगे चल रही थीं. उन्होंने मुझसे पूछ रही थी -बेटा फिल्म का नाम क्या है? मैं फिल्म का नाम जानता था लेकिन मैंने कहा- अभी डिसाइड नहीं किया है. मैं उनके पीछे-पीछे चल रहा था. वहां पर कुछ अंकल और आंटियां मिल गईं. मां ने सबको बता दिया कि इसको फिल्म मिल गई है और मैं सोचने लगा कि उन्हें फिल्म का नाम नहीं बता सकता, क्योकि वे मुझे जज करेंगे.'
इस वजह से बदला गया फिल्म का नाम
इसके बाद कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने अपने पैरेंट्स को फिल्म का टाइटल बता दिया. हालांकि, बाद में फिल्म का नाम बदलकर कलयुग (Kalyug) करने का फैसला किया गया, क्योंकि ब्लू फिल्म के नाम से फिल्म को प्रमोट नहीं किया जा सकता था. मालूम हो कि कलयुग फिल्म में कुणाल खेमू के अलावा इमरान हाशमी और आशुतोष राणा ने काम किया था. ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)