(Source: Poll of Polls)
Hotstar पर रिलीज होगी कुणाल खेमू की 'लूटकेस', इवेंट में न बुलाए जाने पर बोले- 'बस मैदान बराबर का दे दो'
कल ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ओर से 7 बड़ी फिल्मों को ऑनलाइन रिलीज करने का फैसला लिया गया. इसे लेकर बाद में एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस भी की गई जिसे एक्टर वरुण धवन ने होस्ट किया था.
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन में भले ही लोगों को अब काफी छूट मिल रही है. लेकिन फिलहाल थिएटर्स को खोले जाने के आसार कम ही दिखते हैं. कल ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ओर से 7 बड़ी फिल्मों को ऑनलाइन रिलीज करने का फैसला लिया गया. इसे लेकर बाद में एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस भी की गई जिसे एक्टर वरुण धवन ने होस्ट किया था.
लेकिन खास बात ये रही कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में केवल 5 फिल्मों की कास्ट को ही शामिल किया गया और दो फिल्मों को छोड़ दिया गया. इसमें कुणाल खेमू की फिल्म 'लूटकेस' और विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज’ शामिल हैं.
इसी को लेकर कुणाल खेमू ने सोशल मीडिय पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट किया, ''इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है. कोई न दे तो उससे हम छोटे नहीं होत. बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं.''
Izzat aur pyaar maanga nahi kamaya jaata hai. Koi na de toh usse hum chhote nahi hote. Bas maidaan khelne ke liye barabar de do chhalaang hum bhi oonchi laga sakte hai ????
— kunal kemmu (@kunalkemmu) June 29, 2020
आपको बता दें कि 'लुटकेस' एक मजेदार व असामान्य कहानी है और इसके लिए फिल्म के ट्रेलर को भी काफी सराहा जा रहा है. फिल्म को अब लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा और इसी बात की पुष्टि करते हुए फॉक्स स्टार हिंदी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक ट्वीट किया है.
फिल्म के पोस्टर के साथ इस ट्वीट में लिखा गया है, "बैग एक, दीवाने अनेक! एमएलए, पुलिस, डॉन और आम आदमी भाग रहे एक 'लूटकेस' की रेस में! किसकी होगी जीत? अपने घर पर आराम से बैठकर फस्र्ट डे फस्र्ट शो का आनंद लीजिए."
कुणाल खेमू, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव द्वारा अभिनीत यह फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और इसे राजेश कृष्णन और कपिल सावंत द्वारा लिखा गया है.
ये हैं सात फिल्में
बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सात नई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होंगी. इसमें अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, आलिया भट्ट की ‘सड़क 2’, अजय देवगन की ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’, अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द बिग बुल’, सुशांत सिंह राजपतू की फिल्म ‘दिल बेचारा’, कुणाल खेमू की ‘लूटकेस’ और ‘खुदा हाफिज’ शामिल है.