Happy Birthday Kunal Khemu: बॉलीवुड में तमाम ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने बाल कलाकर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन बड़े होने पर भी उनका एक्टिंग करियर अच्छा चले ये जरूरी नहीं होता है. मगर कुणाल खेमू उन एक्टर्स में से एक हैं जिनका बचपन में भी काम अच्छा चला और बड़े होने पर भी वो कमाल के एक्टर हैं. एक्टर होने के साथ कुणाल खेमू अब डायरेक्टर के तौर पर भी काम करते हैं.


कुणाल खेलू ने अपने करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में की थी. बचपन में कुणाल खेमू ने कई सफल फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है. इस साल 25 मई को कुणाल 41 साल के हो जाएंगे और इस मौके पर चलिए आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.






कुणाल खेमू का फैमिली बैकग्राउंड


25 मई 1983 को श्रीनगर में जन्में कुणाल खेमू कश्मीरी पंडित हैं. उनके पिता एक्टर रवि खेमू और मां ज्योति खेमू हैं. कुणाल की एक छोटी बहन करिश्मा खेमू भी हैं. कुणाल की शुरुआती पढ़ाई श्रीनगर से ही हुई लेकिन साल 1990 में कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ उस दौरान उनके पिता पूरे परिवार को मुंबई ले आए.




यहां फैमिली सैटल हुई और कुणाल ने मुंबई यूनिवर्सिटी से कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया. कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने साल 2015 में शादी की, ये दोनों साल 2009 से रिलेशनशिप में थे. सोहा अली खान कुणाल से 5 साल बड़ी हैं. साल 2017 में कुणाल और सोहा एक बेटी इनाया नॉमी खेमू के माता-पिता बने.


बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कुणाल खेमू 


4 साल की उम्र में कुणाल खेमू ने दूरदर्शन के शो 'गुल गुलशन गुल्फाम' में पहली बार नजर आए थे. साल 1993 में 10 साल की उम्र में कुणाल ने महेश भट्ट की फिल्म सर से डेब्यू किया.




इसके बाद 'राजा हिंदुस्तानी', 'जख्म', 'भाई', 'हम हैं राही प्यार के' और 'दुश्मन' जैसी सफल फिल्मों में काम किया. बचपन में कुणाल खेमू के काम को खूब सराहा गया था और इसलिए उन्हें काफी काम मिल जाता था.


कुणाल खेमू की फिल्में


साल 1999 के बाद से कुणाल खेमू ने कुछ सालों का ब्रेक लिया और फिर साल 2005 में बतौर एडल्ट फिल्म कलयुग में पहली बार नजर आए. ये फिल्म मोहित सूरी की थी और इसके गाने सुपरहिट हुए.




इसके बाद कुणाल खेमू ने 'ट्रैफिक सिग्नल', 'ढोल', 'गोलमाल 3', 'ब्लड मनी', 'गो गोआ गॉन', 'लूटकेस', 'मलंग', 'गोलमाल अगेन' जैसी फिल्में की हैं. इसके अलावा फिल्म मडगांव एक्सप्रेस से बतौर डारेक्टर कुणाल खेमू ने डायरेक्शन के करियर में शुरुआत की.


यह भी पढ़ें: 48 की उम्र में Ameesha Patel के कातिलाना पोज देख फिदा हुए फैंस, बिकिनी में फ्लॉन्ट किया फिगर