Honeymoon Photos: Kundali Bhagya की प्रीता ने शेयर की बिकिनी फोटो, फिर पति ने उठाया ये कदम!
Shraddha Arya Honeymoon: श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के वेकेशन से एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह बिकिनी में पूल किनारे लेटी हुई नजर आ रही हैं.
![Honeymoon Photos: Kundali Bhagya की प्रीता ने शेयर की बिकिनी फोटो, फिर पति ने उठाया ये कदम! Kundali Bhagya actress Shraddha Arya husband recreates her bikini pose, see viral photos Honeymoon Photos: Kundali Bhagya की प्रीता ने शेयर की बिकिनी फोटो, फिर पति ने उठाया ये कदम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/547dfd26f1cfbc01fca2a9098a3097a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Arya Honeymoon: टीवी शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) इन दिनों मालदीव में हनीमून मना रही हैं. श्रद्धा ने हनीमून की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इनमें श्रद्धा का ग्लैमरस अवतार देख सबकी बोलती बंद हो गई है. श्रद्धा कभी बिकिनी में चिल करते हुए तो कभी शॉर्ट ड्रेस में बीच किनारे एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.
श्रद्धा के वेकेशन से एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह बिकिनी में पूल किनारे लेटी हुई नजर आ रही हैं. वाइट बिकिनी में श्रद्धा का कातिलाना अंदाज़ देख उनके फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस बीच एक नई तस्वीर में श्रद्धा के पति राहुल नगल भी मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं. उन्होंने श्रद्धा का बिकिनी पोज़ कॉपी किया है.
श्रद्धा ने इन्स्टाग्राम पर पहले अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, स्वाइप करके लास्ट फोटो देखिए जिसमें मेरे क्यूट और वीयर्ड(अजीबोगरीब) हस्बैंड कैसे मेरे पोज़ का मज़ाक उड़ा रहे हैं. श्रद्धा ने इस पोस्ट में #LifeAfterMarriage हैशटैग यूज किया है. आपको बता दें कि श्रद्धा और राहुल ने इसी साल 16 नवंबर को दिल्ली में धूमधाम से शादी की थी.
View this post on Instagram
इस शादी में परिवार के अलावा कई करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री में शशांक व्यास, अंजुम फकीह, सुप्रिया शुक्ला, नेहा आद्विक महाजन और अन्य टीवी सेलेब्स के नाम शामिल हैं. श्रद्धा और राहुल की लव-अरेंज मैरिज है. दोनों की मुलाकात एक साल पहले हुई थी. कुछ समय की डेटिंग के बाद इनके परिवारों ने इनका रिश्ता तय कर दिया और इनकी शादी का रास्ता साफ हो गया. राहुल का टीवी इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है. वह एक नेवी ऑफिसर हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)