Kusha Kapila Divorce : फेमस यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर कुशा कपिला (Kusha Kapila) ने कुछ दिन पहले ये अनाउंस किया कि वो पति जोरावर सिंह अहलूवालिया (Zorawar Ahluwalia) से अलग हो गई हैं. दोनों ने तलाक ले किया है. कुशा के इस पोस्ट के बाद मानों उनके फैंस के बीच खलबली मच गई. कुछ लोगों ने कुशा को हिम्मत दी, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया.
इन सबके बीच थोड़े दिनों के लिए कुशा ने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली. लेकिन अब तलाक के अनाउंसमेंट के 9 दिन बाद कुशा सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव हो गई हैं. यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो दीपिका पादुकोण के लिए पज़ेसिव होती नज़र आ रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि कुशा दीपिका के लिए पज़ेसिव क्यों हो रही हैं?
क्या है कुशा को पोस्ट में ...
दरअसल, कुशा ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है वो एक प्रमोशनल पोस्ट है जिसमें वो दीपिका के साथ दिख रही हैं. वीडियो में दीपिका को अपनी बेस्ट फ्रेंड बताकर उनके किसी और से बात करने पर पजेसिव होती दिख रही हैं. कुशा को फिर से पुराने वाले अंदाज़ में देखकर उनके चाहने वाले काफी खुश नज़र आ रहे हैं. देखें पोस्ट.
'मैं और जोरावर अलग हो रहे हैं...'
26 जून को कुशा और जोरावर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर ये जानकारी दी थी कि वो अब अलग हो रहे हैं. पोस्ट में लिखा था, 'जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.. ये हमारे लिए बिल्कुल भी आसान फैसला नहीं था. लेकिन हमें ये जानते हैं कि हमारी लाइफ के इस मोड़ पर ये फैसला लेना सही है. हमने जो प्यार और लाइफ एक साथ शेयर की है. वो हमारे लिए सबकुछ है.दुख की बात है ये कि आगे की लाइफ में हम अपने लिए जो चाहते हैं वो एक-दूसरे से बिल्कुल नहीं मिलता. ये हमारे साथ-साथ हमारी फैमिली के लिए भी बहुत मुश्किल वक्त रहा है. ऐसे में हमें अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के बहुत वक्त लगने वाला है. '
ये भी पढ़ें : पति Ajay Devgn को क्यों कटघरे में खड़ा करना चाहती हैं काजोल, किस जुर्म के लिए देना चाहती हैं सजा? एक्ट्रेस ने किया खुलासा