Kuttey Box office Collection: हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज फिल्म 'कुत्ते' के जरिए बतौर निर्देशक इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं. 13 जनवरी यानी शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर स्टारर (Arjun Kapoor) आसमान की फिल्म 'कुत्ते' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे, ऐसे में हम आपको बताएंगे की फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) रिलीज के पहले दिन दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरी है या नहीं. साथ ही ओपनिंग डे पर अर्जुन की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा है है.
ओपिनिंग डे पर इतना रहा 'कुत्ते' का कलेक्शन
फिल्म 'कुत्ते' का टाइटल जितना ज्यादा मजेदार है, उससे भी गुना ज्यादा 'कुत्ते' का ट्रेलर था. इस फिल्म के ट्रेलर ने ही फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था. लेकिन ओपनिंग डे पर 'कुत्ते' को मन मुताबिक शुरुआत नहीं मिल पाई है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो 'कुत्ते' ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 1.5 करोड़ की कमाई की है. जो एक बड़ी मल्टी स्टारर फिल्म के लिए मजह एवरेज साबित होती है. हालांकि अभी ये फिल्म की रिलीज का पहला दिन है. ऐसे में आने वाले दो दिन शनिवार और रविवार कुत्ते के लिए काफी अहम साबित होगें. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा की वीकेंड पर 'कुत्ते' क्या कमाल दिखा सकती है.
न्यू ऐज सिनेमा फिल्म 'कुत्ते'
फिल्म 'कुत्ते' की कहानी न्यू सिनेमा को दर्शाती है, जो वाकई आपको बांधे रखेंगी. साथ ही अन्य कलाकारों की कमाल की एक्टिंग भी इस फिल्म में आपका मनोरंजन करने के लिए काफी है. हिंदी सिनेमा के एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के अलावा इस फिल्म में कुमुद मिश्रा, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, कोंकणा सेन, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) में डार्क कॉमेडी का तड़का भी आपको कई सीन्स में आसानी से देखने को मिल जाएगा, जो इसकी कहानी को और भी रोचक बनाता है.
यह भी पढ़ें- Seriously! दोस्ताना 2 से निकाला था बाहर... अब करण जौहर ने 'शहजादा' को लेकर कार्तिक आर्यन की तारीफ के बांधे पुल