Kuttey Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई ‘कुत्ते’, चौथे दिन की कमाई में आई जबरदस्त गिरावट
Kuttey Box Office Collection: अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' बॉक्स ऑफिस पर हांफ रही है. डायरेक्टर आसमान भारद्वाज की पहली फिल्म को ऑडियंस नहीं मिल रही है नतीजतन फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ गई है.
Kuttey Box office: विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘कुत्ते’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म ओपनिंग डे से ही ऑडियंस को इंप्रेस करने में नाकामयाब रही है नतीजतन मल्टीस्टारर फिल्म अपने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई. अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ मंडे टेस्ट में भी फेल हो गई है. चलिए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन कितनी कमाई की है.
‘कुत्ते’ ने चौथे दिन कितनी कमाई की
‘कुत्ते’ की कमाई पहले दिन से ही कम रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन महज 1.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं रिलीज के दूसरे दिन ‘कुत्ते’ 1.25 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और पहले रविवार को फिल्म ने 1.1 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं मंडे टेस्ट के शुरुआती आंकड़े भी गए हैं जो काफी निराशानजक हैं. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार यानी रिलीज के चौथे दिन अर्ली ट्रेड्स के मुताबिक ‘कुत्ते’ की कमाई में जबरदस्त गिरावट आई और फिल्म केवल 0.64 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई. इसी के साथ फिल्म अब तक महज 4.06 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. यानी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है.
50 करोड़ के बजट में तैयार हुई है ‘कुत्ते’
बता दें कि कुत्ते मल्टी स्टारर फिल्म हैं. इसमें अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेनशर्मा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और कुमुद मिश्रा ने एक्टिंग की है. फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. फिल्म ‘कुत्ते’ के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लगा था कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज अपने पिता की तरह 'कमीने' फिल्म लेकर आए हैं. लेकिन हुआ कुछ उल्टा और ‘कुत्ते’ को ऑडियंस ने पूरी तरह नकार दिया है.
ये भी पढ़ें:-इस एक्टर ने बचाई Rakhi Sawant और आदिल खान की टूटती शादी, एक्ट्रेस ने अब किया नाम का खुलासा