Kuttey Box Office Collection: जनवरी के दूसरे शुक्रवार को सिनेमाघरों में मल्टीस्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ (Kuttey) रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई है और ओपनिंग डे से ही ‘कुत्ते’ के लिए सिनेमाघरों में बेहद कम फुटफॉल देखने को मिल रहा है जिसका असर इसकी कमाई पर पड़ा है. आलम ये है कि रिलीज के पांच दिनों में ही फिल्म फ्लॉप साबित हो गई है. चलिए जानते हैं ‘कुत्ते’ का पांचवें दिन का कलेक्शन कितना रहा है.
‘कुत्ते’ ने पांचवें दिन कितनी कमाई की
फिल्म ‘कुत्ते’ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से ही हाफ रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन महज 1.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं रिलीज के दूसरे दिन ‘कुत्ते’ 1.25 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और पहले रविवार को फिल्म ने 1.1 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं मंडे टेस्ट में भी कुत्ते फेल हो गई और रिलीज के चौथे दिन फिल्म केवल 0.64 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई. फिल्म ‘कुत्ते’ के पांचवें दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. Sacnilk की रिपोर्ट के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को महज 0.62 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर पाई. इसी के साथ ‘कुत्ते’ की कुल कमाई अब 4.68 करोड़ रुपये हो गई है.
मल्टी स्टारर फिल्म ऑडियंस को नहीं आई पसंद
बता दें कि ‘कुत्ते’ विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म है जिसमें अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेनशर्मा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और कुमुद मिश्रा ने एक्टिंग की है. फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. फिल्म ‘कुत्ते’ का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगा था कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज अपने पिता की तरह 'कमीने' फिल्म लेकर आए हैं. लेकिन ‘कुत्ते’ ऑडियंस को इंप्रेस करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है.