कुछ दिनों पहले 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' (Kya Meri Sonam Gupta Bewafa Hai) फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था तभी से ही फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. गुरुवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया. जैसा कि इस फिल्म के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कॉमेडी का जबर्दस्त तड़का देखने को मिलेगा. इस फिल्म में एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और पंजाबी एक्टर जस्सी गिल लीड रोल में हैं. जिसे 10 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज किया जाएगा


फिल्म का ट्रेलर बड़ा मजेदार है. जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. इस फिल्म का टाइटल सच्ची घटना पर आधारित हैं. कुछ दिन पहले सोनम गुप्ता बेवफा है ये लाइन कई नोटों पर लिखी वायरल हो गई थी. जिससे इंस्पायर होकर इस फिल्म का निर्माण किया गया है. इस फिल्म के जरिए टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं.


ऐसी है फिल्म की कहानी 


फिल्म की कहानी की शुरुआत बरेली से होती है जहां सोनम गुप्ता नाम की लड़की है जो बहुत सुंदर है. सुरभि ज्योति फिल्म में सोनम गुप्ता के रोल में है. उनके पिता बैंक मैनेजर है, सोनम आजाद ख्याल की लड़की है. शहर का हर लड़का उसका दीवाना है.  दूसरी तरफ जस्सी गिल एक सीधे-साधे लड़के सिंटू के किरदार में है जो उनकी खूबसूरती पर मर मिटते हैं. लेकिन बाद में सोनम उसे छोड़कर गायब हो जाती है. जिसके बाद सिंटू का दिल टूट जाता है और वो दस के नोट पर लिख देता है कि 'सोनम गुप्ता बेवफा है'



फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी के मसाले और छोटे शहर की मजेदार लव स्टोरी की कहानी से भरा है. इस फिल्म में सुरेखा सीकरी, विजय राज, बिजेंद्र कला, अतुल श्रीवास्तव जैसे कलाकार दिखाई देंगे. 


ये भी पढें-


Hardik Pandya Watch: 5 करोड़ रु की घड़ी पहनकर घूमते हैं Hardik Pandya, जानिए इस हीरे से बनी इस Wrist Watch की खासियत


Amitabh Bachchan के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड हैं Jitendra Shinde, उनकी सैलरी सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे