सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'लाल कप्तान' आज रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स के रिव्यू भी सामने आ गए हैं. फिल्म में सैफ अली खान एक नागा साधू के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनके किरदार और अभिनय दोनों को ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं.


फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है. इससे पहले नवदीप सिंह इससे पहले NH10 फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक रिेवेंज ड्रामा है. इसमें सैफ अली खान अपनी जिंदगी में हुए कुछ ऐसी घटनाओं और अत्याचारों का बदला लेने की कोशिश में नजर आ रहे हैं जिनका उनकी जिंदगी पर बहुत गहरा असर है.



फिल्म में सैफ अली खान के अलावा दीपक डोबरियाल अहम रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा इसमें सोनाक्षी सिन्हा ने कैमियो किया है. फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले को लेकर फिल्म की तारीफ हो रही हैं. अगर आप भी इस वीक कोई फिल्म देखने का मन बना रहें हैं तो आप भी पढ़िए क्रिएटिक्स की क्या राय है.


क्रिटिक्स रिव्यू


मिड डे ने अपने रिव्यू में कहा कि फिल्म में कई सीन बेहद उम्दा तरीके से फिल्माए गए हैं. वही सीन्स फिल्म की जान हैं. इसके अलावा कहानी और किरदार सभी एकदम अलग प्रकार के हैं. नागा साधुओं को लेकर लोगों में अलग तरीके का डर रहता है और फिल्म में इसे बेहद शानदार तरीके से फिल्माया गया है. हालांकि ये चर्चा का विषय है कि क्या इस कहानी को और बेहतर तरीके से फिल्माया जा सकता था या नहीं. लेकिन निर्देशक ने जिस कहानी को फिल्माने का फैसला लिया है वो काबिले तारीफ है.


गल्फ न्यूज ने इस फिल्म को सैफ अली खान की बेहतरी फिल्मों में से एक बताया है. हालांकि अपने रिव्यू में उन्होंने कहा है कि ये फिल्म थोड़ी और छोटी हो सकती थी. 160 मिनट लंबी इस फिल्म में कई बार दर्शक बोर हो जाते हैं. इसके अलावा फिल्म में सैफ अली खान और दीपक डोबरियाल ने शानदार एक्टिंग की है. इसके अलावा फिल्म की सिनेमैटोग्राफी बहुत अच्छी है.