मुंबई: लद्दाख में एक शूटिंग स्थल को गंदा करने की खबर का आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने मंगलवार को खंडन कर दिया. पिछले हफ्ते, ट्विटर पर वायरल एक क्लिप काफी सुर्खियों में आ गया था. वीडियो में 56 वर्षीय अभिनेता की फिल्म के क्रू पर शूटिंग स्थल को गंदा करने का आरोप लगाया गया था.


लद्दाख में शूटिंग स्थल को गंदा करने की खबर का खंडन


लद्दाख के वाखा गांव का वीडियो क्लिप साझा करते हुए एक शख्स ने आरोप लगाया कि फिल्म के क्रू ने उस जगह पर शूटिंग की थी, लेकिन बाद में उस क्षेत्र की सफाई किए बिना चले गए. पोस्ट में लिखा गया, "आमिर खान की नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की ओर से लद्दाख के वाखा गांव वालों को यह तोहफा मिल रहा है. आमिर सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई पर बड़ा ज्ञान देते हैं, लेकिन जब खुद की बारी आती है, तो ये हश्र होता है."


https://twitter.com/nontsay/status/1413191255366922254?s=20


आमिर खान के क्रू मेंबर्स पर पोस्ट में लगाया गया था आरोप


पोस्ट के जवाब में आमिर खान प्रोडक्शन्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सफाई दी गई. बयान में, टीम ने आरोपों का खंडन किया और लिखा कि शूटिंग स्थल खुला है और अधिकारी वहां जाकर इसका सत्यापन कर सकते हैं.


आपको बता दें कि आमिर खान फिलहाल केंद्र शासित प्रदेश में अद्वैत चंदन के निर्देशन वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले 45 दिनों तक पूरी टीम लद्दाख में ही रहेगी. जिमी लद्दाखी नामक एक यूजर ने ट्विटर पर शूटिंग लोकेशन का एक वीडियो जारी करते हुए क्रू मेंबर्स पर लद्दाख को गंदा करने का आरोप लगाया था. 


Bollywood Vs Hollywood: Irrfan Khan ने बताया था हॉलीवुड और बॉलीवुड में अंतर, जानिए किसे कहा था बेस्ट?


Farhan Akhtar की फिल्म Toofan के टाइटल ट्रैक का वीडियो हुआ रिलीज, आपको भी आएगा पसंद