Laal Singh Chaddha Aamir Khan On Mona Singh: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) लगातार सुर्खियों में हैं. फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) लीड रोड में हैं. आमिर खान और करीना इनदिनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म में मोना सिंह (Mona Singh) भी बेहद अहम किरदाऱ में नजर आ रही हैं. मोना सिंह 'लाल सिंह चड्ढा' की मां का किरदार निभा रही हैं. मोना के कैरेक्टर को लेकर आमिर ने अपना रिएक्शन दिया है. बता दें कि इससे पहले सोशल मीडियो पर 'लाल सिंह चड्ढा' के बहिष्कार की मांग उठने लगी थी, जिस पर आमिर और करीना ने अपना रिएक्शन भी दिया था.
फिल्म में आमिर खान की मां का किरदार निभा रहीं मोना सिंह उनसे काफी छोटी हैं. यही वजह है कि जब आमिर से मोना के मां के कैरेक्टर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मोना की जमकर तारीफ की. इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने मोना के कैरेक्टर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा है कि अगर कोई क्रिएटिव एक्टर है तो इसके पीछे क्या लॉजिक है कि वो अपनी उम्र के बड़े उम्र का किरदार निभा रहा है.
आमिर ने उल्टा सवाल पूछते हुए कहा कि किसी एक्टर के लिए उम्र सीमित होता है क्या? ये तो एक्टर का कमाल होता है कि वो किसी भी उम्र का हो और किसी भी उम्र का दिखे. आमिर इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने आगे यह तक कहा कि ये तो मोना सिंह का कमाल है, जब आप उन्हें देखोगे तो लगेगा बड़ी जवान लग रही हैं, फिर लगेगा कि ये तो बहुत बुजुर्ग भी दिख रही हैं. एक्टर ने कहा ये मोना का ही कमाल है और इस तरह के सवालों से उससे उसका कमाल छीन रहे हैं. आमिर खान ने यह भी कहा कि अगर मैं मोना कि जगह होता तो ऐसा करने में बहुत परेशान हो जाता.
बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' (Forrest Gump) की रीमेक है. फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान टॉम क्रूज का किरदार निभा रहे हैं.
Koffee With Karan 7: करण जौहर के कॉफी शो में जल्द दिखेंगी कैटरीना कैफ! विक्की कौशल नहीं ये स्टार्स होंगे साथ...