(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Laal Singh Chaddha: फिल्म के फ्लॉप होने से बिगड़े आमिर खान और अद्वैत चंदन के रिश्ते? निर्देशक ने पोस्ट शेयर कर बताया सच
Advait Chandan On Rift With Aamir: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद खबर आ रही है कि फिल्म डायरेक्टर अद्वैत चंदन संग उनके रिश्ते में खटास आ गई है. जानें क्या है सच्चाई.
Laal Singh Chaddha Maker On Rift With Aamir Khan: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर लोगों में ही नहीं बल्कि खुद फिल्म की टीम को भी काफी उम्मीदें थीं. फिल्म का लंबे समय से इंतजार हो रहा था. हालांकि, रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्या हाल रहा शायद यह अब बताने की जरूरत नहीं है. मगर इसे लेकर खबर आ रही है कि आमिर खान और फिल्म निर्देशक के रिश्ते में फिल्म के फ्लॉप होने से खटास आ गई है.
आमिर संग अपने रिश्ते पर बोले निर्देशक
जैसा कि सभी जानते हैं, फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बड़े लेवल पर तैयार किया गया था और फिल्म की पूरी टीम ने इसपर जी जान से काम किया था. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के फ्लॉप होने से जाहिर है काफी नुकसान हुआ होगा. ऐसे में मीडिया के गलियारों में यह खबर आग की तरह फैल रही है कि फिल्म के फ्लॉप होने से डायरेक्टर और आमिर के रिश्ते बिगड़ गए हैं. हालांकि, अद्वैत चंदन के एक पोस्ट ने ऐसी खबरों पर विराम लगा दिया है. अद्वैत चंदन ने इंस्टाग्राम पर आमिर खान के साथ एक तस्वीर साझा की है. दोनों इस तस्वीर में बीच पर सर्फबोर्ड के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
'अमर और प्रेम जैसी है दोस्ती'
अद्वैत चंदन ने आमिर के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए ऐसी खबरों को गलत बताया है. इसी के साथ कैप्शन में एक्टर संग अपनी दोस्ती का वर्णन भी किया है. वह लिखते हैं, 'दोस्तों आमिर सर और मेरे बीच अनबन की बातें करने वालों के लिए मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि हम दोनों जिन्न और अलादीन, बल्लू और मोगली और अमर और प्रेम हैं'. इसके साथ उन्होंने हैशटैग 'हम साथ साथ हैं', 'बंधन', आमिर खान और 'लाल सिंह चड्ढा' भी लिखा है. अद्वैत चंदन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म में आमिर खान के ऑपोजिट करीना कपूर नजर आई थीं. मोना सिंह, नागा चैतन्य भी फिल्म में अहम किरदार में दिखे थे. फिल्म की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बायकॉट की मांग ने जोर पकड़ लिया था, जिसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ देखने मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का कलेक्शन तकरीबन 75 करोड़ रुपये हुआ है.
यह भी पढ़ें- ‘Drishyam 2’ का ऑरिजिनल वर्जन देखा क्या? इस OTT प्लेटफॉर्म पर है मौजूद