Extended Weekend Box Office: Aamir Khan की Laal Singh Chaddha नहीं कर पाई कमाल, छुट्टी होते हुए भी कमाई में आई गिरावट
Laal Singh Chaddha Extended Weekend Box Office: आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी है.
![Extended Weekend Box Office: Aamir Khan की Laal Singh Chaddha नहीं कर पाई कमाल, छुट्टी होते हुए भी कमाई में आई गिरावट Laal Singh Chaddha Extended Weekend Box Office: day 5 box office collection Extended Weekend Box Office: Aamir Khan की Laal Singh Chaddha नहीं कर पाई कमाल, छुट्टी होते हुए भी कमाई में आई गिरावट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/6b1aa3351dcda4e5c93535a39f6673121660621315456368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Laal Singh Chaddha Extended Weekend Box Office: आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी है. 'लाल सिंह चड्ढा' को बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया था. हालांकि, फिल्म खास तौर पर बॉक्स ऑफिस के नजरिए से अपनी छाप छोड़ने से चूक गई है. आमिर खान अभिनीत फिल्म ने बेहद कम शुरुआत की. फिल्म ने पहले दिन 11.50 करोड़ रुपए की ओपनिंग हासिल की. फिल्म ने दूसरे दिन एक बड़ी गिरावट देखी, वहीं तीसरे और चौथे दिन की तुलना में कम आई.
फिल्म ने पहले दिन 11. 50 करोड़ की कमाई के बाद दूसरे दिन भारी गिरावट 7.25 करोड़ रुपए की कमाई की. हालांकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली बढ़त हासिल करते हुए 9 करोड़ और चौथे दिन 10 करोड़ की कमाई की. फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म को एक्टेंडेड वीकेंड का फायदा मिलेगा और कमाई में बढ़त दर्ज की जाएगी. लेकिन फिल्म ने सोमवार यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन 8.50 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने रिलीज के अपने 5 दिन में अब तक कुल 46.25 करोड़ रुपए की कमाई की है.
यह भी पढ़ें: Extended Weekend Box Office: धीमी रफ्तार से बढ़ रही है अक्षय कुमार की Raksha Bandhan, पांच दिन में की महज इतनी कमाई
View this post on Instagram
कई साल लगे फिल्म का राइट्स हासिल करने में
इस फिल्म के जरिए चार साल बाद बड़े पर्दे पर आमिर खान की वापसी को चिह्नित किया. उनकी आखिरी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की रिलीज के महीनों बाद, आधिकारिक तौर पर घोषित होने के समय से ही इस फिल्म की बहुत उम्मीद थी और 3 साल से अधिक समय से इसका निर्माण चल रहा था.फिल्म की यात्रा तब शुरू हुई जब 'लाल सिंह चड्ढा' के पटकथा लेखक अतुल कुलकर्णी ने आमिर को 'फॉरेस्ट गंप' का भारतीय संस्करण बनाने का विचार रखा. आमिर को फिल्म के रीमेक अधिकार मिलने में लगभग 8 साल लग गए.
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अक्षय कुमार के नेतृत्व वाला रक्षा बंधन भी कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है और इसका 5 दिन का कुल घरेलू स्तर पर लाल सिंह चड्ढा से कम है.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार का दिया गिफ्ट पहन इतराई Rupali Ganguly, जानिए मुंहबोले भाई ने रक्षाबंधन पर क्या दिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)