Laal Singh Chaddha: ओपिनिंग डे पर 'लाल सिंह चड्ढा' ने की धीमी कमाई, फिल्म के इस एक्टर ने कही बड़ी बात
Hary Parmar On Laal Singh Chaddha: आमिर खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म लाल सिंह चड्ढा के पहले दिन के कलेक्शन पर फिल्म के एक्टर हैरी परमार ने प्रतिक्रिया दी है.
![Laal Singh Chaddha: ओपिनिंग डे पर 'लाल सिंह चड्ढा' ने की धीमी कमाई, फिल्म के इस एक्टर ने कही बड़ी बात Laal Singh Chaddha starrer Hary Parmar spoke about on low collection of film Laal Singh Chaddha: ओपिनिंग डे पर 'लाल सिंह चड्ढा' ने की धीमी कमाई, फिल्म के इस एक्टर ने कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/a75f42aa6e8c5ebe7fef0595bc9928081660315593673453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Laal Singh Chaddha Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लाल सिंह चड्ढा ने ओपनिंग डे लगभग 11 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में हर तरफ ये बज बन गया है कि आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन उम्मीदों के हिसाब से कलेक्शन नहीं किया है. ये लाजिमी भी है कि 4 साल बाद बड़े पर्दे पर आमिर की वापसी फीकी रही. इस बीच अब लाल सिंह चड्ढा में अहम रोल अदा करने वाले अभिनेता हैरी परमार (Hary Parmar) ने फिल्म के ओपनिंग डे बिजनेस पर जवाब दिया है.
ओपनिंग डे तय नहीं करता फिल्म का भविष्य
गौरतलब है कि हैरी परमार ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा में बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस करीना कपूर के बॉयफ्रेंड का किरदार अदा किया है. इस बीच इंडिया टुडे की खबर मुताबिक हैरी परमार ने लाल सिंह चड्ढा की निराशाजनक ओपनिंग पर खुलकर बातचीत की है. बतौर हैरी- फिल्म के पहले दिन की कम कमाई का मतलब ये नहीं है कि वह फ्लॉप साबित होगी. इसमें अभी टाइम है. क्योंकि कम से कम एक सप्ताह के कलेक्शन के बाद फिल्म किस तरफ जाएगी, ये पता लगेगा. हालांकि जो कलेक्शन हमारी फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने किया वह काबिले तारीफ है और मुझे ये पूरी उम्मीद है कि 15 अगस्त तक इसमें काफी उछाल देखने को मिलेगा. इस फिल्म को बनाने के लिए हमने काफी मेहनत और समय खर्च किया है. ठीक उसी तरह जो लोग खाना बनाना नहीं जानते हैं वो उसमें कमियां जरूर निकालते हैं. लेकिन जिन लोगों का खाना बनाना आता है वह चुपचाप उसका स्वाद लेते हैं.
बॉयकॉट का लाल सिंह चड्ढा पर पड़ा प्रभाव
जैसा की आप जानते हैं कि पिछले काफी दिनों से आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का सोशल मीडिया पर काफी बहिष्कार किया जा रहा था. ऐसे में ओपनिंग डे की कमाई के आंकड़ों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) पर बॉयकॉट का प्रभाव पड़ा है. हालांकि आने वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा के भविष्य को तय करेंगे. वहीं फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से भी इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.
राजू श्रीवास्तव के ब्रेन ने रिस्पॉन्ड करना बंद किया, हार्ट में डाला गया नया स्टेंट
Laal Singh Chaddha: शाहरुख खान को आमिर की फिल्म में देख दीवाने हुए फैंस, थिएटर से वीडियो हुए वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)