Kiran Rao Aamir Khan Divorce: आमिर खान से तलाक लेकर खुश हैं किरण राव, कहा- तलाक के वक्त किसी का डर नहीं था
Kiran Rao Aamir Khan Divorce: बॉलीुड की फेमस डायरेक्टर किरण राव और आमिर खान का तलाक हुए सालों हो चुके हैं. लेकिन इनके तलाक से जुड़ी खबरें आज भी हॉट टॉपिक होती हैं.
Kiran Rao Aamir Khan Divorce: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की एक्स वाइफ और फेमस डायरेक्टर किरण राव अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए मशहूर हैं. इन दिनों किरण राव अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म लापता लेडीज के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कहानी से खूब जलवा बिखेरा था. एक इंटरव्यू में फिल्म के प्रमोशन के दौरान किरण राव ने आमिर खान से तलाक की वजह बताते हुए कहा मुझे ये फैसला लेते वक्त जरा भी डर नहीं लगा.
आमिर से तलाक पर नहीं लगा डर
ब्रूट को दिए एक इंटरव्यू में किरण राव ने आमिर खान से अपने तलाक पर कहा - मुझे आमिर से तलाक लेते वक्त बिलकुल भी डर नहीं लगा था. इसी के साथ किरण राव ने उस जिम्मेदारी के बारे में बात की जो कि हर शादीशुदा महिला को निभानी पड़ती है. किरण राव ने कहा - शादी से एक साल पहले मैं आमिर खान के साथ रही थी. उस समय हम दोनों को पता था कि अगर हम अलग अलग इंडिविजुवल की तरह अच्छा काम कर रहे हैं. वैसा ही काम हम एक कपल की तरह भी करेंगे.
View this post on Instagram
परिवार वालों के लिए की शादी
शादी इसलिए भी जरूरी थी क्योंकि सोसाइटी में रहने के लिए उसके नियमों का पालन करना पड़ता है. इसके साथ ही शादी बच्चों के लिए भी जरूरी थी. किरण ने कहा - हमने शादी से पहले हर एक चीज को लेकर डिस्कशन किया था, लेकिन एक चीज ऐसी थी जो हमसे छूट गई थी. वो थी शादी के बाद लड़कियों पर आने वाली जिम्मेदारी. शादी के बाद ये सिर्फ एक महिला की जिम्मेदारी तो नहीं कि वो घर को साफ रखे, सबको मिला-जुला कर रखे.
किरण ने आगे कहा- मैं और आमिर हम दोनों अलग-अलग बहुत अच्छे दोस्त हो सकते हैं हम एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं ये रिस्पेक्ट और लगाव हमारे बीच हमेशा रहेगा. मैं खुश हूं कि हम दोनों समय रहते इस बात को समझ गए कि तलाक होने से रिश्ते खत्म नहीं होते. बस यही वजह है कि मुझे आमिर खान से तलाक लेते वक्त बिलकुल भी डर नहीं लगा.