Laapataa Ladies में रवि किशन वाले रोल के लिए Aamir Khan ने भी दिया था ऑडिशन, इस वजह से हो गए थे रिजेक्ट
Aamir Khan on Laapataa Ladies Oscar Entry : आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्होंने लापाता लेडीज’ में रवि किशन वाले रोल के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि डायर
Laapataa Ladies: किरण राव की ‘लापाता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर सिलेक्ट किया गया है. ये फिल्म सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में नॉमिनेशन पर नजर गड़ाए हुए है. इस फिल्म में प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन ने अहम भूमिका निभाई हैं. आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी एक रोल चाहते थे. उन्होंने रवि किशन की भूमिका के लिए ऑडिशन भी दिया लेकिन वे रिजेक्ट हो गए थे.
आमिर खान ने ‘लापता लेडीज’ के लिए दिया था ऑडिशन
दरअस इस साल की शुरुआत में एबीपी माझा कार्यक्रम में बोलते हुए, आमिर खान ने खुलासा किया था, “कहानी वास्तव में अच्छी थी, और इसमें एक बहुत अच्छा किरदार था. मैंने सोचा कि मैं यह कहानी किरण को पेश करूंगा, शायद उसे यह पसंद आये. मैं फिल्म में एक भूमिका करना चाहता था, और किरण ने कहा, 'आप बहुत बड़े स्टार हैं, मेरी फिल्म छोटी है, आप इसे डिसबैलेंस कर देंगे. मैंने कहा, 'कम से कम मुझे एक स्क्रीन टेस्ट देने दो, देखते हैं क्या मैं रोल में सूट होता हूं या नहीं, इसलिए मैंने स्क्रीन टेस्ट दिया.'
View this post on Instagram
आमिर खान रोल के लिए हुलिया बदलने को भी हो गए थे तैयार
आमिर खान ने आगे कहा था, 'स्क्रीन टेस्ट देने के बाद किरण और मुझे दोनों को यह पसंद आया था लेकिन हम दोनों को डर था कि अगर मैं स्टार बनकर आया तो लोगों की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. हमें लगा कि किसी भी हालत में मुझे फिल्म में नहीं होना चाहिए.''
इसके बाद, अभिनेता ने किरण राव को सुझाव दिया था कि वह ट्रॉपिक थंडर में रॉबर्ट डाउनी जूनियर की तरह अपने अपीयरेंस में पूरी तरह बदलाव के लिए तैयार हैं, लेकिन निर्देशक ने उन्हें मना कर दिया था. आमिर ने कहा था,"मैं हुलिया बदल दूंगा," जिस पर किरण ने जवाब दिया, "तो फायदा क्या है."
दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी
फिल्म दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक ही ट्रेन में सवार होती हैं लेकिन घूंघट की वजह से वे खो जाती हैं. यह फिल्म बिप्लब गोस्वामी की पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है. पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई द्वारा लिखे गए हैं, जबकि अतिरिक्त संवाद दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखे गए हैं. फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में स्थित सीहोर के रियल लोकेशन पर की गई थी. लापाता लेडीज़ को काफी पॉजिटिव रिव्यू मिला था. हालांकि, नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के बाद इसकी पॉपुलैरिटी खूब बढ़ी.
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिला था स्टैंडिंग ओवेशन
धोबी घाट के बाद किरण राव ने लापता लेडीज से निर्देशन में कमबैक किया है. बता दें कि थिएट्रिकल रिलीज से पहले, फिल्म को 2023 में प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में प्रदर्शित किया गया था। इसे फेस्टिवल में मौजूद दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिल था. यह फिल्म भारत में इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी.