Laapataa Ladies: किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' दर्शकों को काफी पसंद आई. फिल्म को हर तरफ से तारीफें मिली और इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया. हाल ही में ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिर से सुर्खियों में आ गई. इस बीच फिल्म के एक्टर ने खुलासा किया कि जब उन्हें 'लापता लेडीज' के लिए आमिर खान का कॉल आया तो उनका क्या रिएक्शन था.
'लापता लेडीज' में स्पर्श श्रीवास्तव बतौर लीड कैरेक्टर दिखाई दिए. फिल्म में उन्होंने दीपक का किरदार निभाया है जिसकी दुल्हन खो जाती है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में स्पर्श ने खुलासा किया कि कैसे 'लापता लेडीज' के लिए जब आमिर खान ने उन्हें कॉल किया तो वे इसे स्पैम समझ बैठे और उनकी कॉल रिजेक्ट कर दी.
'मैं कैमरे को अपने हाथ से ढक रहा था...'
स्पर्श श्रीवास्तव ने कहा- 'फिर मैंने सर से यकीन दिलाने के लिए मुझे एक वॉयस नोट भेजने के लिए कहा. फिर उन्होंने कहा कि वह थोड़ी देर में मुझे वीडियो कॉल करेंगे. जब उन्होंने फोन किया तो मैं कैमरे को अपने हाथ से ढक रहा था. मैं अब भी यही सोच रहा था कि कोई मुझे बेवकूफ बना रहा है. लेकिन फिर मैंने देखा कि वह ठीक रोशनी के नीचे बैठे थे, उनकी स्किन चमक रही थी. उन्होंने क्रीम शर्ट पहनी हुई थी और मैं एक्साइटेड हो गया.'
आमिर खान ने स्पर्श को लेकर कही थी ये बात
बता दें कि बाद में आमिर खान ने भी स्पर्श श्रीवास्तव की एक्टिंग के सराहा था. नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था- 'मैं दूसरों की परफॉर्मेंस कागज पर ही देख सकता था. लेकिन स्पर्श का किरदार कागज पर इतना क्लियर से नहीं लिखा गया था. उसके पास करने को कुछ नहीं था, वह बस घबरा रहा था और इधर-उधर भाग रहा था. लेकिन जब मैंने उसे एक्टिंग करते हुए देखा तो मैं हैरान रह गया.'
ये भी पढ़ें: बंद कमरे में इस एक्टर संग पकड़ी गई थीं ये हसीना, अब शादी के 19 साल बाद भी हैं 'बेऔलाद', पहचाना क्या?