Laapataa Ladies Box Office Collection Day 8: किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' ने दर्शकों का खूब दिल जीता. बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी दमदार कमाई भी की. महज हफ्तेभर के कलेक्शन के साथ 'लापता लेडीज' ने अपना बजट भी निकाल लिया. लेकिन अब फिल्म का कारोबार घटता दिखाई दे रहा है और फिल्म की कमाई चंद लाख में सिमटकर रह गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'लापता लेडीज' ने सातवें दिन 0.6 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं अब आठवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने सिर्फ 0.65 करोड़ रुपए ही कमाए है. ये कलेक्शन रिलीज के बाद से फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कारोबार 6.7 करोड़ रुपए हो गया है.
'लापता लेडीज' पर हुआ 'शैतान' का असर?
बता दें कि आज, 8 मार्च को थिएटर्स में अजय देवगन और आर माधवन स्टारर हॉरर फिल्म 'शैतान' भी रिलीज हुई है. रिलीज होते ही फिल्म छा गई है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छाप रही है. ऐसे में 'लापता लेडीज' का घटता कारोबार इस ओर इशारा कर रहा है कि किरण राव की फिल्म पर 'शैतान' की रिलीज का असर हुआ है.
फिल्म के बारे में
'लापता लेडीज' को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन, और छाया कदम अहम रोल निभाते नजर आए हैं. 'लापता लेडीज' की कहानी की बात करें तो फिल्म दो दुल्हनों की अदला-बदली पर बेस्ड है. एक लड़का जो शादी तो पुष्पा से करता है लेकिन घर में गृह प्रवेश फूल का हो जाता है और यहीं से सारी कहानी शुरू होती है.