आमिर खान-रीना दत्ता के तलाक की वजह नहीं थीं किरण राव, सालों बाद एक्टर की Ex वाइफ ने किया खुलासा
Kiran Rao: किरण राव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी वजह से आमिर खान और रीना दत्ता का तलाक नहीं हुआ था. बता दें कि किरण और आमिर खान का भी डिवोर्स चुका है.
Kiran Rao On Aamir Khan-Reena Dutta Divorce: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी प्रोफेशलन लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. आमिर खान ने रीना दत्ता संग पहली शादी की थी. इस जोड़ी के भी दो बच्चे है. हालांकि आमिर और रीना का तलाक हो गया था. वहीं इसके बाद एक्टर ने किरण राव से दूसरी शादी की थी. इनका एक बेटा भी है. इस कपल की भी शादी टूट चुकी है लेकिन ये तलाक के बाद भी एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त बने हुए हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने सफाई दी कि एक्टर के उनके साथ रिलेशनशिप की वजह से उनका और रीना दत्ता का तलाक नहीं हुआ था.
किरण राव की वजह से नहीं हुआ था आमिर-रीना का तलाक
आमिर और रीना ने लगान की रिलीज़ के एक साल बाद 2002 में अपनी शादी ख़त्म कर दी थी. दिलचस्प बात यह है कि किरण ने लगान में एक सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था, जिससे कई लोगों को यही लगने लगा था कि आमिर के साथ उनके रोमांटिक रिश्ते की वजह से एक्टर का अपनी पत्नी रीना दत्ता से तलाक हुआ था. वहीं हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में किरण ने क्लियर किया कि उन्होंने 2004 में डेट करना शुरू किया था, जो आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म के रिलीज़ होने के तीन साल बाद था.
किरण ने कहा,“बहुत से लोग सोचते हैं कि आमिर और मैं लगान से जुड़े थे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था. आमिर और मैं स्वदेस के दौरान एक साथ हुए, वह उस समय मंगल पांडे की शूटिंग करने जा रहे थे. हमने कोक के लिए आशुतोष गोवारिकर के साथ कुछ एड की शूटिंग की थी और यहीं पर आमिर और मैं फिर से जुड़े. लगान के 3-4 साल बाद. मैं उनके कॉन्टेक्ट में नहीं थी. दरअसल, लगान पर मैंने उनसे मुश्किल से ही बात की थी. मैं वास्तव में लगान के दौरान किसी और को देख रही थी. जब आमिर और मैंने 2004 में बाहर जाना शुरू किया, तो सभी ने सोचा कि यह तब शुरू हुआ जब हम’ लगान’ की शूटिंग कर रहे थे और यही तलाक का कारण बना, जो सच नहीं था. ”
View this post on Instagram
किरण ने कपल काउंसलिंग पर दिया जोर
किरण ने कहा, “जब आप किसी ऐसे शख्स से शादी करते हैं, जो दूसरे रिश्ते में है, तो आप पर कुछ बोझ होता है जो आपके रिश्ते को प्रभावित करता है. मैं कपल काउंसलिंग पर जोर देती हूं. आमिर और मैंने कपल काउंसलिंग की थी. ये तब एक न्यूट्रल गाउंड बना जहां आप अपनी जरूरतों के बारे में बात करते हैं, आप दूसरे व्यक्ति को कैसे देखते हैं और यह मेरे लिए बहुत फायदेमंद थ. इससे मदद मिली कि आमिर और मैं इस बात पर सहमत हुए कि हम दोनों को एक-दूसरे के प्रति ईमानदार रहना होगा, चाहे जो भी मामला हो. ''
View this post on Instagram
तलाक के बाद भी आमिर और किरण में है अच्छी बॉन्डिंग
बता दें कि आमिर खान और किरण राव 2005 में शादी के बंधन में बंधे. हालाँकि, 2021 में वे अलग हो गए थे. तलाक के बाद भी आमिर और किरण के बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं. हाल ही में आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी के हर फंक्शन में किरण राव भी मौजूद रही थीं. वहीं किरण ने आमिर खान संग लापता लेडीज को को-प्रोड्यूस किया है.
यह भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: रूही चलेगी बड़ी चाल, अरमान करेगा शादी से इनकार, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट