Ravi Kishan Struggle: एक्टर रवि किशन की फिल्म 'लापता लेडीज' की ऑस्कर 2025 में ऑफिशियल एंट्री हो गई है. इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया था और आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म की कास्ट ये जानकर बहुत एक्साइटेड और खुश है. फिल्म में रवि किशन इंस्पेक्टर के रोल में थे. रवि किशन के रोल को फैंस ने काफी पसंद किया था. 


चॉल में रहते थे रवि किशन
एक्टर रवि किशन इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत और स्ट्रगल से अपनी पहचान बनाई. रवि किशन मुंबई में चॉल में रहते थे. लेकिन जब उनके पिता का डेयरी बिजनेस में नुकसान हुआ तो उनकी लाइफ बदल गई. जब वो 10 साल के थे तो उनकी फैमिली अपने गांव शिफ्ट हो गई थी. लेकिन रवि किशन को एक्टर बनना था तो वो 17 साल की उम्र में उन्होंने घर छोड़ दिया और मुंबई वापस आ गए थे. वो यहां छोटे वनरूम फ्लैट में 12 लोगों के साथ रहते थे. 


रवि किशन के पिता उनकी एक्टिंग के खिलाफ थे. वो चाहते थे रवि दूध का बिजनेस संभाले. रवि किशन के पिता उन्हें बेल्ट से बुरी तरह से पीटते थे. अपने पिता के बारे में बताते हुए रवि ने कहा था- मेरे पापा मुझे बुरी तरह पीटते थे. वो मुझे मार देना चाहते थे. मेरी मां को ये पता था कि मेरे पापा मुझे मारने में सक्षम हैं और उनमें झिझक भी नहीं है. तो मेरी मां ने मुझे कहा था भाग जाओ.  




कितनी है रवि की नेटवर्थ?


रवि किशन राजनीति में भी सक्रिय हैं. उन्होंने गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता. रवि किशन लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास तकरीबन 15 करोड़ की चल संपत्ति है और 20.70 करोड़ की अचल संपत्ति है. उनकी पुश्तैनी संपत्ति 2.55 करोड़ की है. रवि किशन को गाड़ियों का शौक है. उनके पास 7 लग्जरी गाड़ियां हैं और 11 फ्लैट-बंगले हैं. 


ये भी पढ़ें- Oscars 2025: किरण राव का सपना हुआ पूरा, 'लापता लेडीज' की ऑस्कर 2025 में हुई एंट्री, जानें- किस कैटेगिरी में हुई नॉमिनेट