OTT and Theaters Releases: एंटरटेनमेंट जगत में हर हफ्ते आपके मनोरंजन के लिए कुछ ना कुछ रिलीज किया जाता है. ये रिलीज ओटीटी पर भी होता है और कई फिल्मों को थिएटर्स में भी रिलीज किया जाता है. थिएटर्स का क्रेज आज भी लोगों में है और जिन्हें देखनी होती है वो वो थिएटर में फिल्में देखते हैं. हर शुक्रवार पर कोई ना कोई फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है. इस हफ्ते भी ऐसा होगा, जब 26 फरवरी से 3 मार्च के बीच कुछ बॉलीवुड, कुछ हॉलीवुड और कुछ कोरियन ड्रामा पर आधारित फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज किया जाएगा. इनमें से कई फिल्मों और वेब सीरीज हैं जिनका इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं.


अगर आप हर हफ्ते फिल्मों के थिएटर्स या ओटीटी पर आने का इंतजार करते हैं तो वो इंतजार 26 फरवरी को पूरा हो गया. इस हफ्ते ओटीटी और थिएटर्स में कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं, इसके बारे में चलिए आपको डिटेल्स में बताते हैं.


ओटीटी और थिएटर्स में रिलीज होंगी ये फिल्में-वेब सीरीज


आज आपके लिए एक लिस्ट लाए हैं जिसमें आपको लेटेस्ट ओटीटी और थिएटर्स रिलीज की सारी अपडेट मिल जाएगी. इसमें फिल्में, शोज, डॉक्यूसीरीज और के-ड्रामा समेत पूरी जानकारी दी गई है.






कागज 2 - थिएटर्स


एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म कागज 2 एक आम आदमी के संघर्ष की कहानी को दिखाता है. इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, सतीश कौशिक और नीना गुप्ता नजर आएंगे. सतीश कौशिक के निधन के बाद इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है.


वेडिंग इम्पॉसिबल - अमेजन प्राइम वीडियो


27 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर कोरियन ड्रामा वेडिंग इम्पॉसिबल स्ट्रीम करने लगा है. इसमें जियोन जॉन्ग-एसईओ, मून सैंग मिन, किम डो वान और बे यूं क्युंग जैसे साउथ कोरियन स्टार नजर आए हैं.


एनिवन बट यू - अमेजन प्राइम वीडियो


विलियम शेक्सपियर पर आधारित सीरीज एनिवन बट यू को एक बार जरूर देखना चाहिए. इसमें एक कपल की कहानी है जो बछड़ गया है लेकिन अचानक वो किसी शादी में मिलते हैं. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है.


द इम्पोसिबल हेर - डिज्नी प्लस हॉटस्टार


27 फरवरी से वेब सीरीज द इम्पोसिबल हेर के एपिसोड्स स्ट्रीम करने लगेंगे. ये एक कोरियन ड्रामा है जिसमें एक लड़के की कहानी है जो अपने पिता से खफा है लेकिन अपने बचपन के दोस्त की मदद के अपने पापा की कंपनी हथिया लेता है. इस सीरीज की स्टोरी आपको जरूर पसंद आएगी.


मामला लीगल है - नेटफ्लिक्स


1 मार्च से नेटफ्लिक्स पर 'मामला लीगल' है स्ट्रीम करेगा जो एक ड्रामा सीरीज है. इसमें यूपी के न्यायालय व्यवस्था को आप काफी करीब से समझ पाएंगे. इस शो में रवि किशन, निधि बिस्ट, यशपाल शर्मा और अंजुम बत्रा जैसे कलाकार नजर आएंगे.


माई नेम इज लोह किवान - नेटफ्लिक्स


1 मार्च से नेटफ्लिक्स पर 'माई नेम इज लोह किवान' स्ट्रीम करेगी जो एक कोरियन ड्रामा है. इसमें लीड एक्टर का नाम लोह किवान है जो सफल होना चाहता है और संघर्ष करते करते नॉर्थ कोरिया से बेल्जियम पहुंच जाता है. इस सफर में उसे एक लड़की मिलती है और कई ऐसे ट्विस्ट होते हैं जो आपको बांधने में कामयाब हो सकते हैं.


सनफ्लावर सीजन 2- जी5


आपको फिल्म द केरला स्टोरी की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा याद हैं? उनकी एक वेब सीरीज 1 मार्च से जी5 पर आ रही है जिसमें अदा शर्मा लीड रोल में हैं. उनके अलावा सुनील ग्रोवर भी इस सीरीज में आपको हंसाने का काम करेंगे.


लापता लेडीज- थिएटर्स


किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता गंज 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में न्यूकमर्स हैं लेकिन फिल्म को आमिर खान के प्रोडक्शन में बनाया गया है. इस वजह से आमिर खान और किरण राव साथ में इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म को आप 1 मार्च से थिएटर्स में देख सकेंगे.


ऑपरेशन वैलेंटाइन- थिएटर्स


मानुषी चिल्लर और वरुण तेज स्टारर फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन 1 मार्च से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को इंडियन एयरफोर्स पर बनाया गया है और इस फिल्म को तेलुगू के साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: 'जोधा अकबर' पसंद आई तो OTT पर जरूर देखिए ये बेस्ट पीरियड ड्रामा फिल्में, आज ही करें बिंज वॉच