Laapataa Ladies: भारत की ओर से ऑस्कर के लिए चुनी गयी किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज़' ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है. इंडिया में इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. इस छोटे बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी. मगर लापता लेडीज इस कैटेगरी में सिलेक्ट की गई 15 फ़िल्मों में भी अपनी जगह नहीं बना पाई है. भारत की उम्मीद टूट गई है. अब आगे इन 15 फ़िल्मों से टॉप 5 फ़िल्मों को ऑस्कर ‌की अंतिम लिस्ट के लिए चुना जाएगा.


इस फिल्म की हुई एंट्री


लापता लेडीज तो ऑस्कर से बाहर हो गई है हालांकि यूके की ओर से भेजी गयी ब्रिटिश-भारतीय फ़िल्ममेकर संध्या सूरी निर्देशित फ़िल्म 'संतोष' को ऑस्कर के लिए चयनित कर लिया गया है. 'संतोष' में शहाना गोस्वामी और सुनीता राजवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.


किरण राव की लापता लेडीज को फॉरेन कैटगरी के लिए भेजा गया था. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को ऑस्कर 2025 में इसे भेजने का ऐलान किया था. लापता लेडीज में रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल ने अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. वहीं फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी है. इस फिल्म की नई स्टारकास्ट ने लोगों को बहुत इंप्रेस किया है.


शॉर्ट फिल्म में हुई भारत की एंट्री


लेखक/निर्देशक एडम जे. ग्रेव्स और सुचित्रा मित्ताई की फ़िल्म 'अनुजा' को लाइव एक्शन शॉर्ट फ़िल्म कैटेगरी में आखिरी 15 फ़िल्मों की ऑस्कर की सूची में चुन लिया गया है. इस शॉर्ट फ़िल्म की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा हैं. इस कैटेगरी में पुरस्कार की दौड़ में दुनिया भर से 180 फ़िल्मों को चयनित किया गया था. बता दे‌ं पिछले साल सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म के रूप में निर्माता गुनीत मोंगा की फ़िल्म 'द एलिफ़ेंट विस्परर्स' को ऑस्कर पुरस्कार से नवाज़ा गया था. इसके बाद से अनुजा से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं.


ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 13: 'पुष्पा 2' ने दूसरे मंगलवार भी उड़ाया गर्दा, 950 करोड़ के हुई पार, 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ने से बस इतनी दूर