Laapataa Ladies को लेकर किरण राव ने क्यों कहा 'फिल्म ने रच दिया है इतिहास', जानें वजह
Laapataa Ladies Screening at Supreme Court: किरण राव की मूवी लापता लेडीज की स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट में हुई, इसके चलते फिल्म की डायरेक्टर किरण राव ने भी खुशी जताई है.
Laapataa Ladies Screening at Supreme Court: जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म 'लापता लेडीज' को किरण राव ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म ने अपनी इंटरेस्टिंग कहानी और ह्यूमर के साथ ऑडियंस का दिल जीता. ये फिल्म सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं करती, बल्कि अपनी आकर्षक कहानी के साथ एक गहरा असर भी छोड़ती है.
फिल्म को सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज के दौरान ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से बहुत प्यार मिला है. ऐसे में अब, फिल्म की भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक स्पेशल स्क्रीनिंग हुई जहां फिल्म डायरेक्टर किरण राव भी मौजूद थीं.
View this post on Instagram
किरण राव ने जताई खुशी
भारत के सुप्रीम कोर्ट में स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की डायरेक्टर किरण राव ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि उन्हें ये देखकर बहुत गर्व है कि मूवी ने सुप्रीम कोर्ट में रिलीज होकर एक इतिहास रच दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि वे इस सम्मान के लिए डी.वाई. चंद्रचूड़ की आभारी हैं.
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ये यकीन था कि फूल और जया की कहानी लोगों को काफी पसंद आएगी. हालांकि फिल्म को दर्शकों से जितना प्यार मिला है, ये उनकी उम्मीद से ज्यादा है. आगे दर्शकों से फिल्म को इतना प्यार देने के लिए उन्होंने शुक्रिया भी कहा.
लापता लेडीज फूल और जया की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है जहां दोनों नई-नवेली दुल्हनों की ट्रैन में अदला-बदली हो जाती है. फूल और जाया की कहानी महिला सशक्तिकरण के आईडिया को भी बढ़ावा देती है.
मूवी को हालांकि सिनेमाघरों में दर्शकों से उतना प्यार नहीं मिला लेकिन OTT पर रिलीज होते ही फिल्म हिट हो गई. फिल्म ने रिलीज होते ही रणबीर कपूर की एनिमल को भी पछाड़ दिया. फिल्म में प्रतिभा रांटा, नीतांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में हैं.
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है. ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है. स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है.
फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखा गया है. ये फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: डेब्यू फिल्म रही थी सुपर फ्लॉप, लेकिन फिर पलटी किस्मत और बन गई बॉलीवुड की सुपरस्टार, पहचाना?